‘हर जिले में मिल रहा फ्री इलाज’
ब्रजेश पाठक ने संभल चार्जशीट दाखिल होने के सवाल पर कहा कि जो भी दोषी है, कानून कड़ी कार्रवाई करेगा। विधानसभा में स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि हर जिले में इलाज की फ्री व्यवस्था है। मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ाई गई है।
सपा विधायक ने स्वास्थ्य विभाग के बजट पर सरकार को घेरा
वहीं सपा विधायक कमाल अख्तर ने सवाल उठाते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग का बजट इस बार 50 हजार करोड़ किया गया है, जबकि सरकार पिछले बजट का 68 प्रतिशत ही खर्च कर पाई। सरकार ने गरीबों को आयुष्मान कार्ड दिया है, लेकिन यह बीमार लोगों के साथ धोखा है। अधिकतर अस्पताल बोलते हैं कि आयुष्मान कार्ड से इलाज नहीं होगा।
‘यूपी देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में अग्रसर’
इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में तेजी से अग्रसर है। उन्होंने कहा कि जब उनकी सरकार आई थी, तब राज्य की अर्थव्यवस्था 12 लाख करोड़ रुपये थी, जो इस वित्तीय वर्ष के अंत तक 27.5 लाख करोड़ रुपये हो जाएगी। सीएम योगी ने विपक्ष पर कसा तंज
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार 2029 तक उत्तर प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग भारत को विकसित राष्ट्र नहीं मानते, वे उत्तर प्रदेश की आर्थिक वृद्धि पर भी सवाल उठाते हैं। भारत आज दुनिया की एक बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में आगे बढ़ रहा है। हो सकता है कि कुछ लोगों को अच्छा नहीं लग रहा हो क्योंकि जिनका अपना पर्सनल एजेंडा होता है, वे देश के विकास को अच्छा नहीं मानेंगे, लेकिन सच्चाई यह है कि देश की अर्थव्यवस्था आज विश्व में पांचवें स्थान पर पहुंच चुकी है और 2027 तक भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा।