मंत्री असीम अरुण ने नीली बत्ती वाली गाड़ी लेने से किया इनकार, CP से बोले- चालान करो इसका
सीएम योगी ने ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा,
“उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई!”अखिलेश यादव ने भी शालीनता से जवाब देते हुए लिखा,
“आपकी शुभकामनाओं के लिए हार्दिक धन्यवाद।”
राजनीति में संवाद और शिष्टाचार की झलक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आमतौर पर कट्टर राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी माने जाते हैं। विधानसभा और लोकसभा चुनावों के दौरान दोनों नेताओं के बीच तीखे हमले आम होते हैं, लेकिन जब बात व्यक्तिगत अवसरों की आती है, तो दोनों एक-दूसरे के सम्मान में पीछे नहीं हटते। यह परंपरा उत्तर भारतीय राजनीति की वह विशेषता है, जहां विरोध के बावजूद सामाजिक रिश्तों को निभाया जाता है। पूर्व में भी जब मुलायम सिंह यादव या अन्य वरिष्ठ नेताओं के स्वास्थ्य को लेकर कोई खबर आई, तो सीएम योगी ने व्यक्तिगत संवेदना जताई थी।
केशव प्रसाद मौर्य ने भी दी शुभकामनाएं
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने एक्स पर लिखा: “सपा प्रमुख, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद श्री अखिलेश यादव जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! प्रभु श्रीराम, भगवान श्रीकृष्ण और महादेव की कृपा से आप दीर्घायु हों, स्वस्थ रहें और आपके जीवन में शुभता बनी रहे।” राजनीतिक टकराव के बीच ऐसी शुभकामनाएं लोकतंत्र की गरिमा को दर्शाती हैं।1 जुलाई से लागू होंगे राज्य कर विभाग के नये खण्ड कार्यालय, करदाताओं को मिलेगी नई सुविधा
सपा प्रमुख का जन्मदिन: सेवा और समर्पण को समर्पित
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने जन्मदिन को किसी व्यक्तिगत समारोह में नहीं, बल्कि एक सामाजिक कार्य के माध्यम से मनाया। उन्होंने किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में आयोजित रक्तदान शिविर में भाग लेकर यह संदेश दिया कि जनसेवा ही उनका असली मकसद है। इस शिविर का आयोजन उनके समर्थकों और पार्टी के पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक (PDA) समाज के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया था। अखिलेश ने इस मौके पर कहा, “पीडीए राजनीति समाज को जोड़ने की राजनीति है। यह पीड़ित, उत्पीड़ित और अपमानित वर्गों को एक मंच पर लाने का अभियान है।” अखिलेश ने सभी रक्तदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि आज जब देश में ‘अघोषित आपातकाल’ जैसे हालात हैं, तब जन सेवा और लोकतंत्र की रक्षा सबसे जरूरी कार्य है।1 जुलाई से 15 जुलाई तक चलाएगा RTO विभाग विशेष अभियान: अनफिट स्कूल वाहनों पर होगी सख्त कार्रवाई
सपा मुख्यालय में हुआ भव्य आयोजन
अखिलेश यादव के जन्मदिन पर लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी मुख्यालय को खास तौर पर सजाया गया। पार्टी कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों के साथ पहुंचे और रंग-बिरंगे गुब्बारे, झंडे और पोस्टरों से मुख्यालय को उत्सव का रूप दिया गया। यहां पूजा-पाठ, हवन, भंडारे और केक कटिंग समारोह आयोजित किए गए। लखनऊ ही नहीं, यूपी के विभिन्न जिलों में सपा कार्यकर्ताओं ने अपने नेता के जन्मदिन को सामाजिक गतिविधियों के साथ मनाया। कहीं वृद्धाश्रम में फल वितरित किए गए, तो कहीं बच्चों के बीच कपड़े और किताबें बांटी गईं।जुलाई में ब्यूरोक्रेसी का बड़ा बदलाव: मुख्य सचिव सहित 15 वरिष्ठ अफसर रिटायर, नई नियुक्तियों की तैयारी
राजनीतिक जीवन की एक झलक
अखिलेश यादव का जन्म 1 जुलाई 1973 को सैफई, इटावा में हुआ था। वे मुलायम सिंह यादव के पुत्र हैं, जो समाजवादी राजनीति के स्तंभ माने जाते हैं। अखिलेश ने कर्नाटक विश्वविद्यालय और सिडनी विश्वविद्यालय (ऑस्ट्रेलिया) से शिक्षा प्राप्त की। वे 2000 में पहली बार सांसद बने और 2012 में देश के सबसे युवा मुख्यमंत्री के रूप में उत्तर प्रदेश की सत्ता संभाली। वर्तमान में वे कन्नौज लोकसभा सीट से सांसद हैं और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।