scriptBank Holiday: लगातार चार दिन बंद रहेंगे बैंक, नहीं होगा कोई काम, जानें वजह | Banks closed for four consecutive days from 22 to 25 march | Patrika News
लखनऊ

Bank Holiday: लगातार चार दिन बंद रहेंगे बैंक, नहीं होगा कोई काम, जानें वजह

Bank Holiday 2025: अगर आपको बैंक में काम है, तो जल्द से जल्द निपटा लें, क्योंकि बैंक लगातार 4 दिनों के लिए बंद रहने वाला है। अब बैंक बुधवार यानी 26 मार्च को खुलेंगे।

लखनऊMar 19, 2025 / 09:57 am

Sanjana Singh

लगातार चार दिन बंद रहेंगे बैंक, नहीं होगा कोई काम, जानें वजह

लगातार चार दिन बंद रहेंगे बैंक, नहीं होगा कोई काम, जानें वजह

Bank Holiday: अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम कराना है तो शुक्रवार यानी 21 मार्च तक निपटा लें। इसके बाद, बैंक 22 मार्च से 25 मार्च तक बंद रहेंगे, जो 26 मार्च को खुलेंगे। दरअसल, 22 को शनिवार और 23 को रविवार के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी। इसके बाद, सोमवार और मंगलवार को हड़ताल रहेगी।

क्यों होगी हड़ताल?

दरअसल, मंगलवार को नई दिल्ली में बैंकों के साथ सरकार की बातचीत बेनतीजा रहने के बाद 23 और 24 मार्च को देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की गई। बैंक कर्मचारी बैंकों में पर्याप्त संख्या में भर्ती, सभी शाखाओं में सुरक्षा प्रहरी तैनात करने, पांच दिवसीय बैंकिंग, पुरानी पेंशन बहाली तथा विभिन्न कार्यों को निजी हाथों में दिए जाने का विरोध कर रहे हैं। इसके साथ ही, ठेका पर कार्य कर रहे कर्मियों को नियमित करने की मांगों पर बैंककर्मी कामकाज नहीं करेंगे। 
यह भी पढ़ें

अप्रैल महीने में छुट्टियों की भरमार, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज सरकारी दफ्तर, देखें पूरी लिस्ट

यूपीआई, ATM सेवाएं सामान्य रूप से चलेंगी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ एसोसिएशन यूपी के प्रांतीय महासचिव अनंत मिश्र ने कहा कि सभी बैंकों के संयुक्त संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स ने अखिल भारतीय हड़ताल का आह्वान किया है। हालांकि, इस दौरान यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग और एटीएम सेवाएं सामान्य रूप से जारी रहेंगी।

Hindi News / Lucknow / Bank Holiday: लगातार चार दिन बंद रहेंगे बैंक, नहीं होगा कोई काम, जानें वजह

ट्रेंडिंग वीडियो