Basant Panchami Travel Alert: : बसंत पंचमी पर महाकुंभ की भीड़ का सैलाब, ट्रेनों में फुल बुकिंग, रोडवेज की 185 बसें बनेंगी सहारा
Basant Panchami 2025: बसंत पंचमी पर प्रयागराज महाकुंभ में शाही स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ेगी। ट्रेनों में सीटें फुल हैं और लंबी वेटिंग से यात्री परेशान हैं। राहत के तौर पर रोडवेज प्रशासन ने लखनऊ से प्रयागराज के लिए 185 अतिरिक्त बसों का इंतजाम किया है, पर सीटों के लिए संघर्ष रहेगा।
Basant Panchami Kumbh Mela 2025: बसंत पंचमी के अवसर पर प्रयागराज में शाही स्नान के लिए श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है। इस पावन अवसर पर लाखों लोग गंगा स्नान के लिए प्रयागराज की ओर रुख करते हैं, लेकिन इस बार यात्रियों को ट्रेनों में भारी भीड़ और लंबी वेटिंग लिस्ट के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्लीपर और एसी कोच में सीटें पहले ही फुल हो चुकी हैं, जिससे यात्रियों के लिए एक-एक सीट पाना मुश्किल हो गया है।
2 फरवरी को बसंत पंचमी है और इसके एक दिन पहले यानी 1 फरवरी से ही श्रद्धालुओं का प्रयागराज की ओर सैलाब उमड़ने लगा है। बरेली प्रयागराज एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास में 111, थर्ड एसी में 59, और सेकेंड एसी में 37 की वेटिंग लिस्ट है। लखनऊ प्रयागराज इंटरसिटी की चेयरकार में 94 वेटिंग है। नौचंदी एक्सप्रेस के सभी कोच फुल हो चुके हैं, जबकि गंगा गोमती एक्सप्रेस की चेयरकार में 67 वेटिंग चल रही है। योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस की स्थिति और भी गंभीर है क्योंकि इसमें स्लीपर, थर्ड एसी और सेकेंड एसी की बुकिंग बंद कर दी गई है। त्रिवेणी एक्सप्रेस को रद्द किए जाने से यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
रेलवे की इस भीड़भाड़ को देखते हुए उत्तर प्रदेश रोडवेज प्रशासन ने लखनऊ से प्रयागराज के बीच 185 अतिरिक्त बसें चलाने का फैसला किया है। इन बसों का संचालन आलमबाग बस टर्मिनल, कमता, कैसरबाग और चारबाग जैसे प्रमुख बस स्टेशनों से किया जाएगा। हालांकि बसों की उपलब्धता से यात्रियों को कुछ राहत मिलेगी, लेकिन भीड़ के चलते यहां भी सीटों के लिए संघर्ष जारी रहेगा।
भीड़भाड़ के बीच सुरक्षा इंतजाम पुख्ता
भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा बनाए रखने के लिए प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं। रेलवे और रोडवेज स्टेशनों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। साथ ही, यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क और मेडिकल इमरजेंसी सेवाएं भी मुहैया कराई जाएंगी।
यात्रियों के लिए सुझाव
ऑनलाइन बुकिंग करें: सीटों की उपलब्धता की जांच कर पहले से बुकिंग करें।
बसों का विकल्प चुनें: यदि ट्रेन में जगह नहीं मिले तो रोडवेज बसों का सहारा लें।
भीड़ से बचाव: बच्चों और बुजुर्गों के साथ यात्रा करते समय अतिरिक्त सावधानी बरतें।
जल्द रवाना हों: भीड़भाड़ से बचने के लिए संभव हो तो निर्धारित समय से पहले यात्रा करें।
बसंत पंचमी पर महाकुंभ में डुबकी लगाने का अवसर अत्यंत पावन और महत्वपूर्ण है, लेकिन यात्रा के दौरान सतर्कता बरतना भी आवश्यक है। ट्रेनों में सीटों की कमी और रोडवेज बसों की भारी भीड़ को देखते हुए यात्रियों को अपनी यात्रा की योजना पहले से बनानी चाहिए। प्रशासन के प्रयासों के बावजूद भीड़ के कारण यात्रा चुनौतीपूर्ण हो सकती है, इसलिए धैर्य और सावधानी ही सबसे बड़ा उपाय है।
Hindi News / Lucknow / Basant Panchami Travel Alert: : बसंत पंचमी पर महाकुंभ की भीड़ का सैलाब, ट्रेनों में फुल बुकिंग, रोडवेज की 185 बसें बनेंगी सहारा