scriptहोली से पहले बड़ा तोहफा! 1.86 करोड़ परिवारों को मिलेगा मुफ्त गैस सिलेंडर | Patrika News
लखनऊ

होली से पहले बड़ा तोहफा! 1.86 करोड़ परिवारों को मिलेगा मुफ्त गैस सिलेंडर

Holi Gift: सरकार ने होली से पहले गरीब परिवारों को बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री ने 1.86 करोड़ परिवारों को मुफ्त गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया है।

लखनऊMar 12, 2025 / 02:18 pm

Aman Pandey

Holi Gift, cm yogi adityanath,holi free cylinder,yogi adityanath
Holi Gift: योगी सरकार ने होली पर 1 करोड़ 86 लाख परिवारों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 1890 करोड़ रुपये वितरित करने का फैसला किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी।
सीएम योगी ने एक्स पर लिखा, “सीएम योगी ने एक्स पर लिखा, “प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत ₹1890 करोड़ की धनराशि से उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी वितरित की जाएगी।”
सीएम योगी ने मज़ाकिया अंदाज में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की चुटकी ली। कहा- बेलन खाने के डर से खन्ना जी ने शादी नहीं की। पहले गैस कनेक्शन नहीं मिलता था, इस चक्कर में बहुत सारे लोग कुंवारे रह गए। उन्हें लगता था कि अगर त्योहार पर मेहमान आ गए और तभी गैस खत्म हो गई, तो इज्जत दांव पर लग जाएगी। घर में खाना कैसे बनेगा। ऐसे में सिलेंडर पाने के लिए पुलिस से मार खानी पड़ती थी।
योगी ने कहा- पहले गैस कनेक्शन के लिए 25-30 हजार रुपए घूस देनी पड़ती थी। त्योहारों पर सिलेंडर भी नहीं मिल पाते थे। अब देश में 10 करोड़ परिवारों को यह सुविधा फ्री में मिल रही है। होली-दीपावली पर गैस सिलेंडर भी मुफ्त दिया जा रहा है। इस बार होली और रमजान एक साथ है, तो सभी को इस योजना का फायदा मिलेगा।
सीएम ने होली से ठीक पहले, बुधवार को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत राज्य के 1.86 करोड़ परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल के लिए 1890 करोड़ रुपए की सब्सिडी जारी की। उन्होंने लखनऊ के लोकभवन सभागार में बटन दबाकर इस योजना का शुभारंभ किया।

Hindi News / Lucknow / होली से पहले बड़ा तोहफा! 1.86 करोड़ परिवारों को मिलेगा मुफ्त गैस सिलेंडर

ट्रेंडिंग वीडियो