इन आईपीएस का भी प्रमोशन
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित डीपीसी की बैठक में 2007 बैच के आईपीएस डीआईजी जन्मेजय खंडूड़ी, सेंथिल अबुदई, डॉ. योगेंद्र रावत को आईजी रैंक में प्रमोशन प्रस्तावित किया गया है। प्रतिनियुक्ति पर चल रहे आईपीएस सदानंद दाते और सुनील मीणा को प्रोफार्मा पदोन्नति की सिफारिश की गई है। इसके अलावा आईपीएस प्रह्लाद मीणा और प्रीति प्रियदर्शिनी को सलेक्शन ग्रेड और डीआईजी रैंक जबकि दो आईपीएस धीरेंद्र गुंज्याल और मुकेश कुमार के नाम पर सहमति जताई गई है। ये भी पढ़ें-
Circle rates of land:आसमान छुएंगे जमीनों के दाम, नए सर्किल रेट का प्रस्ताव तैयार पीवीके प्रसाद को लेवल 16
आईपीएस दीपम सेठ को सरकार ने हाल ही में डीजीपी बनाया था, लेकिन अभी वह अपर पुलिस महानिदेशक रैंक पर थे। अब उन्हें डीजी रैंक में प्रोन्नत करने के साथ ही डीजीपी के स्थायी पद पर प्रमोशन की हरी झंडी दे दी गई है। कमेटी ने 1995 बैच के ही आईपीएस पीवीके प्रसाद को लेवल 16 देने की सिफारिश की है। यह स्केल मिलते ही वह डीजी रैंक में प्रमोट हो जाएंगे।