scriptयूपी में हिमाचल प्रदेश के गवर्नर के काफिले की गाड़ियां भिड़ीं, 3 घायल, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला सेफ | Himachal Pradesh Governor's convoy collided in Lucknow: Accident due to auto breaking protocol, staff injured | Patrika News
लखनऊ

यूपी में हिमाचल प्रदेश के गवर्नर के काफिले की गाड़ियां भिड़ीं, 3 घायल, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला सेफ

राज्यपाल एयरपोर्ट से एक कार्यमक्रम में शामिल होने जा रहे थे, तभी हादसा हुआ है। दुर्घटना में एसीपी गाजीपुर और पुलिस की गाड़ी में बैठे जवानों को मामूली चोट आई है।

लखनऊDec 10, 2024 / 01:22 pm

Aman Pandey

"Himachal Pradesh Governor's fleet meets with an accident in Lucknow
लखनऊ में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला के काफिले की गाड़ियां शहीद पथ पर मंगलवार सुबह आपस में टकरा गईं। यह हादसा तब हुआ जब एक ऑटो ने अचानक काफिले के आगे आकर रास्ता काट दिया। इसे बचाने के प्रयास में आगे की गाड़ी के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाया, जिससे पीछे चल रही चार गाड़ियां एक-दूसरे से भिड़ गईं।
इस टक्कर में पुलिस की दो गाड़ियां और एक एंबुलेंस को नुकसान हुआ, जबकि कुछ स्टाफ सदस्य घायल हो गए। सूचना मिलते ही सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। एडीसीपी राजेश यादव ने बताया कि राज्यपाल पूरी तरह सुरक्षित हैं।

पुलिस की दो गाड़ी और एक एंबुलेंस क्षतिग्रस्त

पुलिस की दो गाड़ी और एक एंबुलेंस क्षतिग्रस्त हुई हैं। हादसे में ACP गाजीपुर और 2 जवानों को मामूली चोट आई है। घायल स्टाफ को हॉस्पिटल भेजा गया है।

शहीद पथ पर ट्रैफिक ठप

हादसे के चलते शहीद पथ पर ट्रैफिक व्यवस्था ठप हो गई। नतीजतन अहिमामऊ, लूलू माल समेत पास के इलाकों में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। वहीं, सुशांत गोल्फ सिटी और ट्रैफिक पुलिस जाम छुड़ाने में भी जुटी है।

Hindi News / Lucknow / यूपी में हिमाचल प्रदेश के गवर्नर के काफिले की गाड़ियां भिड़ीं, 3 घायल, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला सेफ

ट्रेंडिंग वीडियो