scriptHoli Liquor Sales: लखनऊ: होली पर टूटा शराब बिक्री का रिकॉर्ड, 18 करोड़ की हुई खपत | Holi Liquor Sales: Record-Breaking Liquor Sales in Lucknow on Holi: ₹18 Crore Worth Consumed | Patrika News
लखनऊ

Holi Liquor Sales: लखनऊ: होली पर टूटा शराब बिक्री का रिकॉर्ड, 18 करोड़ की हुई खपत

Lucknow Alcohol Records: लखनऊ में होली के मौके पर शराब की बिक्री ने नया रिकॉर्ड बना दिया। इस साल 18 करोड़ रुपये की शराब बिकी, जो पिछले दो वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 2024 की तुलना में 50 लाख रुपये अधिक रही। ड्राई डे से पहले 12 और 13 मार्च को शराब की दुकानों पर जबरदस्त भीड़ उमड़ी।

लखनऊMar 17, 2025 / 10:38 pm

Ritesh Singh

पिछले दो वर्षों का रिकॉर्ड टूटा, शराब बिक्री में 50 लाख की वृद्धि

पिछले दो वर्षों का रिकॉर्ड टूटा, शराब बिक्री में 50 लाख की वृद्धि

Holi Liquor Record: होली के अवसर पर लखनऊ में शराब की बिक्री ने नया रिकॉर्ड बना दिया। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इस बार होली से पहले 18 करोड़ रुपये की शराब बिकी, जो पिछले साल की तुलना में 50 लाख रुपये अधिक रही। ड्राई डे से दो दिन पहले ही शराब की दुकानों पर भारी भीड़ देखी गई, और शराब प्रेमियों ने जमकर स्टॉक किया।
यह भी पढ़ें

लखनऊ में 72 दिनों में सोने और चांदी की कीमतों में भारी बढ़ोतरी: निवेशकों और ग्राहकों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी 

ड्राई डे से पहले हुई जमकर खरीदारी

  • 14 मार्च को शराब की दुकानें बंद रहीं, लेकिन 12 और 13 मार्च को जबरदस्त बिक्री दर्ज की गई।
  • 12-13 मार्च को सबसे ज्यादा बिक्री हुई।
  • बीयर, व्हिस्की और देसी शराब की सबसे ज्यादा मांग रही।
  • शहर के कई शराब ठेकों पर स्टॉक खत्म होने की नौबत आ गई।

शराब बिक्री के आंकड़े

Holi Liquor Sales
आबकारी विभाग की रिपोर्ट के अनुसार:
शराब का प्रकारबिक्री (करोड़ में)
देसी शराब8 करोड़
विदेशी शराब
6.5 करोड़
बीयर2.5 करोड़
रम और व्हिस्की
1 करोड़
यह भी पढ़ें

होली के दो दिनों में उत्तर प्रदेश में शराब की बिक्री ने तोड़े रिकॉर्ड: आठ करोड़ रुपये की बिक्री

  • पिछले सालों की तुलना में बढ़ोतरी
  • 2022: 15 करोड़ रुपये की शराब बिकी थी।
  • 2023: यह आंकड़ा बढ़कर 17.5 करोड़ रुपये हुआ।
  • 2024: रिकॉर्ड 18 करोड़ रुपये की शराब बिकी।
इससे साफ है कि हर साल होली के मौके पर शराब की बिक्री में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

शराब बिक्री पर प्रशासन की सख्ती

  • अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया।
  • चेकिंग अभियान में 50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया।
  • शराब पीकर गाड़ी चलाने के 100 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए।
यह भी पढ़ें

Yogi सरकार: आठ साल बेमिसाल – उत्तर प्रदेश बना उत्तम प्रदेश 

नशे में हुड़दंग के मामले बढ़े

  • शराब की रिकॉर्ड बिक्री के चलते शहर में कई जगह हुड़दंग और झगड़े की घटनाएं सामने आईं।
  • शराब पीकर वाहन चलाने की घटनाओं में 20% की वृद्धि हुई।
  • नशे की हालत में हंगामा करने पर कई लोगों को हिरासत में लिया गया।
  • कई स्थानों पर पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त बढ़ाई।
Holi Liquor Sales

आबकारी विभाग की प्रतिक्रिया

  • उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग के अनुसार:
  • त्योहारों पर शराब की बिक्री स्वाभाविक रूप से बढ़ती है।
  • विदेशी शराब की मांग तेजी से बढ़ रही है।
  • अवैध शराब बिक्री को रोकने के लिए निगरानी बढ़ाई जाएगी।
यह भी पढ़ें

सोना पहुंचा रिकॉर्ड ऊंचाई पर, चांदी भी 1 लाख के पार

क्या कहता है ट्रेंड?

  • त्योहारों पर शराब की खपत में 30-40% तक इजाफा होता है।
  • लोग पहले से शराब स्टॉक करने की कोशिश करते हैं।
  • शहरों में प्रीमियम और विदेशी शराब की मांग बढ़ रही है।
  • देसी शराब की बिक्री ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा होती है।

Hindi News / Lucknow / Holi Liquor Sales: लखनऊ: होली पर टूटा शराब बिक्री का रिकॉर्ड, 18 करोड़ की हुई खपत

ट्रेंडिंग वीडियो