होटल के बाहर हुआ विवाद बना जानलेवा
घटना सोमवार देर रात लखनऊ के विकल्पखंड स्थित ‘होटल ईशान इन’ के बाहर हुई। होटल में काम करने वाले दिवाकर यादव (उम्र 20 वर्ष), निवासी जयसिंहपुर, सुल्तानपुर, होटल के बाहर खड़े एक व्यक्ति को देखकर सवाल किया – “यहां क्यों खड़े हो?” यही सवाल उसकी जान का कारण बन गया। जिस शख्स से उसने यह सवाल पूछा वह चिनहट, मटियारी का रहने वाला प्रॉपर्टी डीलर आकाश तिवारी था, जो होटल में रुकी अपनी महिला मित्र पुष्पा गौतम (निवासी विकासखंड, चिनहट) से मिलने आया था। पुष्पा इवेंट मैनेजमेंट से जुड़ी है।
पहले बहस, फिर गोली
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के अनुसार, दिवाकर और आकाश के बीच इसी बात को लेकर तीखी बहस हो गई। झगड़े की आवाज सुन होटल के बाकी कर्मचारी बाहर आ गए। तभी होटल के कमरे से पुष्पा गौतम भी बाहर निकली और आकाश को अपना दोस्त बताकर उसकी बाइक पर बैठकर चली गई। मामला यहीं शांत नहीं हुआ। करीब 10 मिनट बाद दोनों वापस लौटे। आकाश ने दिवाकर को बाहर बुलाया और उस पर गोली चला दी। गोली दिवाकर के गले में लगी, और वह मौके पर ही खून से लथपथ होकर गिर पड़ा।
इलाज के दौरान तोड़ा दम
होटल कर्मचारियों ने गंभीर हालत में दिवाकर को राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आरोपी गिरफ्तार, हत्या में महिला मित्र की भूमिका भी आई सामने
हत्या के बाद आरोपी आकाश और पुष्पा बाइक वहीं छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की मदद से दोनों को कुछ घंटों में एक दूसरे होटल से गिरफ्तार कर लिया। होटल मालिक देवेंद्र मिश्रा की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि होटल से निकलने के बाद रास्ते में पुष्पा ने आकाश को बताया कि दिवाकर ने उससे अभद्रता की थी। इस पर आकाश गुस्से से आगबबूला हो गया और वापस होटल लौटकर हत्या कर दी।
पिछले अपराधों में भी नाम आ चुका है आकाश का
आकाश का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। वर्ष 2023 में वह सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में एक हत्या के मामले में जेल जा चुका है। वहीं 2024 में बीबीडी थाने में उसके खिलाफ मारपीट और बलवे का मुकदमा दर्ज है।
हत्या के बाद असलहा दोस्त को सौंपा
पुलिस सूत्रों के अनुसार, हत्या में प्रयुक्त हथियार आकाश ने वारदात के बाद अपने किसी मित्र को सौंप दिया था। पुलिस अब उस युवक की तलाश कर रही है।
क्राइम ब्रांच की जांच तेज
इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र तिवारी के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की टीम हर पहलु की जांच कर रही है। होटल के सीसीटीवी डीवीआर को जब्त कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्या में इस्तेमाल असलहा भी बरामद कर लिया जाएगा।