बातचीत न बनने पर दोनों पक्षों में बहस
बुधवार देर रात कमलेशा सतीश के साथ एक बार फिर बातचीत करने अंशिका के घर गई। बातचीत न बनने पर दोनों पक्षों में बहस हो गई। इसका विरोध करते हुए अंशिका बाहर निकली तभी सतीश ने उस पर असलहे से गोली मार दी। अंशिका मौके पर ही गिर गई। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। परिजन तुरंत अंशिका को हॉस्पिटल ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है। अंशिका की मां अशोक कुमारी की तहरीर पर सतीश यादव, उसके भाई संदीप यादव, पिता राम सिंह, मां कमलेशा, रिश्तेदार काकोरी निवासी प्रदीप यादव और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया गया है। मुख्य आरोपी पड़ोसी सतीश यादव को पुलिस ने बृहस्पतिवार रात पारा से गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी सहित परिवार पर मुकदमा दर्ज
पुलिस के मुताबिक, सतीश के परिवार के अन्य नामजद लोगों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। ट्रॉमा में भर्ती अंशिका की हालत स्थिर बनी हुई है।