script‘मेरे भाई से शादी नहीं करोगी तो मरोगी’, शादी से इनकार पर युवक के बड़े भाई ने लड़की को मारी गोली | Patrika News
लखनऊ

‘मेरे भाई से शादी नहीं करोगी तो मरोगी’, शादी से इनकार पर युवक के बड़े भाई ने लड़की को मारी गोली

उत्तर प्रदेश से हैरान करने वाली घटना समाने आई है। यहां शादी से मना करने पर गुस्साए लड़के के बड़े भाई ने युवती को गोली मार दी। आरोपी घर आकर बोला कि जब तुम मेरे भाई से शादी नहीं कर सकती तो मरोगी।

लखनऊApr 11, 2025 / 10:39 am

Aman Pandey

Lucknow news crime, up news, hindi news, crime news, up police
लखनऊ के पारा इलाके में सतीश और अंशिका का घर आमने-सामने है। सतीश की मां कमलेशा नवरात्र पर बेटे संदीप यादव का रिश्ता उनकी बेटी अंशिका के लिए लाई थीं, पर उन्होंने मना कर दिया था। शादी के लिए मना करना सतीश को नागवार गुजरा।

बातचीत न बनने पर दोनों पक्षों में बहस

बुधवार देर रात कमलेशा सतीश के साथ एक बार फिर बातचीत करने अंशिका के घर गई। बातचीत न बनने पर दोनों पक्षों में बहस हो गई। इसका विरोध करते हुए अंशिका बाहर निकली तभी सतीश ने उस पर असलहे से गोली मार दी। अंशिका मौके पर ही गिर गई। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। परिजन तुरंत अंशिका को हॉस्पिटल ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें

‘रेप पीड़िता ने खुद दिया मुसीबत को न्योता, वही इसकी जिम्मेदार’, दुष्कर्म के आरोपी को जमानत देते हुए बोला हाईकोर्ट

अंशिका की मां अशोक कुमारी की तहरीर पर सतीश यादव, उसके भाई संदीप यादव, पिता राम सिंह, मां कमलेशा, रिश्तेदार काकोरी निवासी प्रदीप यादव और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया गया है। मुख्य आरोपी पड़ोसी सतीश यादव को पुलिस ने बृहस्पतिवार रात पारा से गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी सहित परिवार पर मुकदमा दर्ज

पुलिस के मुताबिक, सतीश के परिवार के अन्य नामजद लोगों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। ट्रॉमा में भर्ती अंशिका की हालत स्थिर बनी हुई है।

Hindi News / Lucknow / ‘मेरे भाई से शादी नहीं करोगी तो मरोगी’, शादी से इनकार पर युवक के बड़े भाई ने लड़की को मारी गोली

ट्रेंडिंग वीडियो