scriptUP Ambedkar Jayanti Alert: अंबेडकर जयंती से पहले यूपी पुलिस अलर्ट: DGP प्रशांत कुमार ने कानून-व्यवस्था को लेकर दिए सख्त निर्देश | UP DGP Prashant Kumar Issues Strict Directives Ahead of Ambedkar Jayanti to Ensure Law and Order | Patrika News
यूपी न्यूज

UP Ambedkar Jayanti Alert: अंबेडकर जयंती से पहले यूपी पुलिस अलर्ट: DGP प्रशांत कुमार ने कानून-व्यवस्था को लेकर दिए सख्त निर्देश

UP Police alert: अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कानून-व्यवस्था की व्यापक समीक्षा की। प्रदेश के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को गोतस्करी, लव जिहाद, मादक पदार्थों की तस्करी और पुलिस प्रशिक्षण पर सख्त निर्देश जारी किए गए।

लखनऊApr 13, 2025 / 11:02 am

Ritesh Singh

DGP Prashant Kumar Issues Strict Police Law and Order

DGP Prashant Kumar Issues Strict Police Law and Order

UP Police alert before Ambedkar Jayanti: डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती से एक दिन पूर्व उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार ने राज्य भर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। बैठक में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश सहित सभी जिलों के IG, DIG, पुलिस कमिश्नर और SSP उपस्थित रहे।​
यह भी पढ़ें

लखनऊ के पॉश इलाके में अब हर किसी का होगा घर: एलडीए ला रहा किफायती फ्लैट्स की हाईटेक हाउसिंग योजना 

प्रमुख निर्देश और रणनीतियाँ

1. नव नियुक्त पुलिस अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण
DGP ने सभी जिलों को निर्देशित किया कि नव चयनित अभ्यर्थियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्धारित टाइमलाइन के अनुसार सुनिश्चित किया जाए।​ चिकित्सा परीक्षण और चरित्र सत्यापन की प्रक्रिया को शीघ्रता से पूर्ण करने के लिए कहा गया, ताकि अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।​
UP Police alert before Ambedkar Jayanti
2. गोतस्करी और गोवध पर सख्ती
गोतस्करी और गोवध की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए विशेष कार्य योजना बनाने का आदेश दिया गया।​ ऐसे मामलों में संगठित गिरोहों की पहचान कर उनके खिलाफ संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।​
यह भी पढ़ें

कमिश्नर रौशन जैकब की सख्ती का असर: LDA ने मोहनलालगंज की 3 बड़ी अवैध प्लाटिंग पर चलाया बुलडोजर 

3. लव जिहाद और मादक पदार्थों की तस्करी पर कार्रवाई
लव जिहाद के मामलों में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।​ मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।​
UP Police alert before Ambedkar Jayanti
4. फायर ब्रिगेड और आपातकालीन तैयारी
गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों और उपकरणों को तैयार रखने का आदेश दिया गया।​ पूर्व में आग लगने की घटनाओं वाले स्थानों की पहचान कर वहां अस्थायी चौकियों की स्थापना की जाएगी।​

यह भी पढ़ें

लखनऊ को मिलने जा रहा अंतरराष्ट्रीय स्तर का कन्वेंशन और एग्जिबिशन सेंटर, योगी सरकार का बड़ा कदम 

5. तकनीकी निगरानी और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग
भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में ड्रोन कैमरा, सीसीटीवी और वीडियोग्राफी का समुचित उपयोग करने का निर्देश दिया गया।​ सोशल मीडिया सेल को अफवाहों और आपत्तिजनक पोस्ट का तत्काल खंडन कर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।​
UP Police alert before Ambedkar Jayanti
6. डिजिटल वॉरियर्स की भूमिका
महाकुंभ-2025 के दौरान डिजिटल वॉरियर्स की भूमिका को सराहते हुए, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में युवाओं को प्रेरित कर उन्हें जोड़ा जाएगा।​ DGP प्रशांत कुमार ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तत्परता से कार्य करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।​

Hindi News / UP News / UP Ambedkar Jayanti Alert: अंबेडकर जयंती से पहले यूपी पुलिस अलर्ट: DGP प्रशांत कुमार ने कानून-व्यवस्था को लेकर दिए सख्त निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो