scriptLucknow Holi : लखनऊ में शाही अंदाज में होगी होली! 50 हजारी पिचकारी और 70 हजारी बाल्टी बनी आकर्षण का केंद्र | Lucknow Holi Goes Royal with ₹50,000 Silver Pichkari and ₹70,000 Silver Bucket | Patrika News
लखनऊ

Lucknow Holi : लखनऊ में शाही अंदाज में होगी होली! 50 हजारी पिचकारी और 70 हजारी बाल्टी बनी आकर्षण का केंद्र

Holi 2025: लखनऊ में इस बार होली शाही अंदाज में मनाई जाएगी। सर्राफा बाजारों में ₹50,000 तक की चांदी की पिचकारी और ₹70,000 तक की चांदी की बाल्टी खूब बिक रही हैं। लोग इसे सिर्फ होली खेलने के लिए नहीं, बल्कि नवविवाहितों को उपहार और निवेश के रूप में भी खरीद रहे हैं।

लखनऊMar 06, 2025 / 04:25 pm

Ritesh Singh

नवविवाहित जोड़ों और दामादों के लिए खास उपहार बनी चांदी की पिचकारी

नवविवाहित जोड़ों और दामादों के लिए खास उपहार बनी चांदी की पिचकारीनवविवाहित जोड़ों और दामादों के लिए खास उपहार बनी चांदी की पिचकारी

Lucknow Holi Celebration: होली का त्योहार रंगों, उमंग और भाईचारे का प्रतीक है, लेकिन इस बार लखनऊ की होली एक शाही अंदाज में मनाई जाएगी। शहर के सर्राफा बाजारों में चांदी की पिचकारी और बाल्टी की जबरदस्त मांग देखने को मिल रही है। इस बार खास बात यह है कि सर्राफा व्यापारियों के अनुसार, चांदी की पिचकारी 2,000 रुपये से 50,000 रुपये तक और चांदी की बाल्टी 2,000 रुपये से 70,000 रुपये तक की कीमतों में बिक रही है। लखनऊ के चौक, अमीनाबाद और आलमबाग के बाजारों में यह अनोखे उत्पाद काफी लोकप्रिय हो रहे हैं, और लोग इन्हें न केवल होली खेलने के लिए बल्कि यादगार तोहफे और निवेश के रूप में भी खरीद रहे हैं।
यह भी पढ़ें

लखनऊ सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के दाम में बड़ा बदलाव, जानें आज के ताजा रेट 

नवविवाहितों और दामादों के लिए शगुन मानी जाती है चांदी की पिचकारी

सर्राफा एसोसिएशन के महामंत्री और ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के उत्तर प्रदेश संयोजक विनोद महेश्वरी ने बताया कि चांदी की पिचकारी और बाल्टी इस बार होली के सबसे बड़े आकर्षण बने हुए हैं। नवविवाहित जोड़ों और दामादों को चांदी की पिचकारी और बाल्टी तोहफे में देने की परंपरा वर्षों पुरानी है।
यह भी पढ़ें

सोने-चांदी के दामों में भारी गिरावट! लखनऊ में 24 कैरेट गोल्ड सस्ता, जानिए ताजा रेट 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार श्रद्धालु भगवान को चांदी की पिचकारी अर्पित करते हैं और होली पर इससे पूजा करते हैं।
कुछ लोग इसे एक अच्छे निवेश के रूप में भी देखते हैं, क्योंकि चांदी का मूल्य समय के साथ बढ़ता रहता है।
2,000 से 50,000 तक पिचकारी और 2,000 से 70,000 तक बाल्टी उपलब्ध

चांदी की पिचकारी और बाल्टी के डिजाइन हुए खास

इस बार बाजार में चांदी की पिचकारी और बाल्टी के कई नए डिजाइन भी देखने को मिल रहे हैं।

  •  कुछ पिचकारियों को पारंपरिक शैली में तैयार किया गया है।
     कुछ आधुनिक डिजाइनों में उत्कीर्णन (engraving) और सोने की परत चढ़ाई गई है।
     बाल्टियों में भी अलग-अलग तरह की नक्काशी और डिजाइन ग्राहकों को लुभा रहे हैं।
  • बाजार में मौजूद एक व्यापारी ने बताया कि इस साल सोने की परत चढ़ी हुई चांदी की पिचकारी भी लॉन्च की गई है, जिसकी वजह से इसकी कीमतें और अधिक बढ़ गई हैं।

चांदी की होली: बढ़ रही है बिक्री, लोग कर रहे हैं एडवांस बुकिंग

धार्मिक मान्यता के चलते भगवान को अर्पित की जाती है चांदी की पिचकारी
  •  लखनऊ के सर्राफा बाजार में इन दिनों चांदी की पिचकारी और बाल्टी खरीदने वालों की भीड़ उमड़ रही है।
     लोग इसे सिर्फ होली खेलने के लिए नहीं, बल्कि पारंपरिक तोहफे और निवेश के रूप में भी देख रहे हैं।
    कई ग्राहक पहले से ही अपनी पसंदीदा चांदी की पिचकारी और बाल्टी बुक करा रहे हैं ताकि आखिरी समय पर उन्हें कोई परेशानी न हो।
  • सर्राफा बाजारों में इस अनोखे ट्रेंड ने व्यापारियों की बिक्री को बढ़ा दिया है और लोग इसे बड़े उत्साह के साथ खरीद रहे हैं।

चांदी की पिचकारी और बाल्टी खरीदने के पीछे क्या है कारण?

लखनऊ में चांदी की पिचकारी और बाल्टी की बढ़ती मांग के पीछे कई कारण हैं:
  •  होली को खास और भव्य तरीके से मनाने की इच्छा।
  • नवविवाहितों को परंपरागत उपहार देने की परंपरा।
  • भगवान को अर्पित करने की धार्मिक मान्यता।
  • चांदी का निवेश के रूप में बढ़ता आकर्षण।
होली पर चांदी की पिचकारी और बाल्टी की जबरदस्त मांग

कीमतों में हो सकती है और बढ़ोतरी

  • चांदी के दाम में उतार-चढ़ाव को देखते हुए व्यापारियों का कहना है कि होली के करीब आते ही इन उत्पादों की कीमतें और बढ़ सकती हैं।
  • वर्तमान में चांदी का बाजार मूल्य लगभग 75,000 रुपये प्रति किलो है, और यह बढ़ सकता है।
    इसलिए, कई ग्राहक एडवांस बुकिंग करा रहे हैं ताकि बाद में उन्हें अधिक कीमत न चुकानी पड़े।

होली के मौके पर चांदी के ये अन्य उत्पाद भी हैं लोकप्रिय

  • इस बार होली के अवसर पर केवल चांदी की पिचकारी और बाल्टी ही नहीं, बल्कि अन्य चांदी के उत्पादों की भी काफी मांग है।
  • चांदी के गुलाल दान
     चांदी की छोटी रंग-बिरंगी पिचकारियां
     चांदी की होली स्पेशल मूर्तियां
    सोने की परत चढ़ी चांदी की थालियां
यह भी पढ़ें

 Cm Yogi का बड़ा ऐलान: आउटसोर्सिंग कर्मियों को शोषण से मुक्ति, लखपति महिला योजना और स्कूटी योजना सहित कई बड़े फैसले

इस बार लखनऊ की होली होगी बेहद खास

इस साल लखनऊ में होली सिर्फ रंगों की नहीं, बल्कि चांदी की चमक से भी सराबोर होगी। सर्राफा बाजारों में 50 हजारी चांदी की पिचकारी और 70 हजारी चांदी की बाल्टी होली के सबसे बड़े आकर्षण बने हुए हैं।

Hindi News / Lucknow / Lucknow Holi : लखनऊ में शाही अंदाज में होगी होली! 50 हजारी पिचकारी और 70 हजारी बाल्टी बनी आकर्षण का केंद्र

ट्रेंडिंग वीडियो