मुखबा में होती है गंगोत्री की पूजा
शीतकाल शुरू होते ही उत्तराखंड के चारों धामों के कपाट बंद हो जाते हैं। उनमें मां गंगोत्री धाम के कपाट भी शामिल हैं। शीतकाल में उत्तरकाशी के मुखबा में मां गंगोत्री की शीतकालीन गद्दी लगती है। शीतकाल में मां गंगोत्री की पूजा मुखबा नामक इसी स्थान पर ही होती है। उत्तराखंड सरकार शीतकाल में भी चारधाम यात्रा को बढ़ावा दे रही है। इसी के लिए पीएम मोदी कल मुखबा आ रहे हैं। ये भी पढ़ें-
Expensive Travel:होली पर महंगे सफर की मार झेलेंगे यात्री, बस और ट्रेनें पैक पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर
पीएम नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन और खुफिया एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं। पीएम मोदी कल जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वह उत्तरकाशी जिले के लिए रवाना होंगे। उत्तरकाशी से वापस दून आकर प्रधानमंत्री दिल्ली रवाना होंगे। दून में उनकी सुरक्षा के लिए तैनात फोर्स को एसएसपी अजय सिंह ने जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कर्मचारी तय समय पर मौके पर पहुंचकर ड्यूटी इंचार्ज से समन्वय करें। जौलीग्रांट के आसपास के क्षेत्रों में सदिंग्ध व्यक्तियों की तलाश को चेकिंग करने को कहा।