scriptSdm Transfer: उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक बड़ा फेरबदल: 45 एसडीएम के तबादले | Major Administrative Overhaul in UP: 45 SDMs Transferred for Better Governance | Patrika News
लखनऊ

Sdm Transfer: उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक बड़ा फेरबदल: 45 एसडीएम के तबादले

Major Administrative Overhaul in UP: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए 45 पीसीएस अधिकारियों का तबादला करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारियों के साथ विभिन्न जिलों में एसडीएम पद पर नियुक्त किया है। यह बदलाव प्रशासनिक दक्षता और जनहित को प्राथमिकता देते हुए किए गए हैं, जिससे सुशासन को नई दिशा मिलेगी।

लखनऊJul 12, 2025 / 09:24 am

Ritesh Singh

UP Administration Transfer News फोटो सोर्स : Social Media

UP Administration Transfer News फोटो सोर्स : Social Media

SDM Transfer News:  उत्तर प्रदेश शासन ने प्रशासनिक सशक्तिकरण और सुशासन को प्राथमिकता देते हुए 45 युवा पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। ये अधिकारी अब राज्य के विभिन्न जिलों में सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) के रूप में अपनी नई जिम्मेदारियां संभालेंगे। इस बदलाव का उद्देश्य प्रशासन को अधिक प्रभावी बनाना, विकास योजनाओं को गति देना और जनता को त्वरित सेवाएं प्रदान करना है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार लगातार प्रशासनिक व्यवस्था में पारदर्शिता और दक्षता लाने के लिए तत्पर है। इसी दिशा में यह स्थानांतरण निर्णय एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इनमें से कई अधिकारी अपनी तेज़ कार्यशैली और सकारात्मक पहल के लिए जाने जाते हैं। नये पदस्थापन के साथ इनसे उम्मीद की जा रही है कि ये अपने क्षेत्र में प्रशासनिक सुधारों को मजबूती देंगे।

तबादला सूची में शामिल कुछ प्रमुख नाम और उनके नये स्थान निम्नलिखित हैं:

  • 1.निधि शुक्ला – जौनपुर से बरेली
  • 2नितेश राज – फर्रुखाबाद से अमेठी
  • 3.पवन कुमार यादव – अलीगढ़ से चंदौली
  • 4.पवन पटेल – जालौन से लखनऊ
  • 5.पीयूष रावत – श्रावस्ती से एटा
  • 6पूजा गुप्ता – बाराबंकी से चित्रकूट
  • 7.प्रेम शंकर पाण्डेय – सीतापुर से महाराजगंज
  • 8.प्रिंस कुमार – कुशीनगर से बिजनौर
  • 9.पूर्णेन्दु मिश्रा – गोंडा से प्रतापगढ़
  • 10.रजनीकांत चौबे – अंबेडकर नगर से संत कबीर नगर
  • 11.सौरभ कुमार गुप्ता – प्रयागराज से अलीगढ़
  • 12.शिव प्रताप – महोबा से जौनपुर
  • 13.शिवाजी यादव – महाराजगंज से शामली
  • 14.सुशांत सावरे – बलरामपुर से कासगंज
  • 15श्वेता सिंह – फतेहपुर से एटा
  • 16.सिद्धार्थ गुप्ता – बदायूं से महाराजगंज
  • 17सुनिष्ठा सिंह – बस्ती से मैनपुरी
  • 18.विकास यादव – भदोही से हमीरपुर
  • 19.विमल कुमार – एटा से प्रतापगढ़
  • 20.विनीत कुमार – सोनभद्र से गोंडा
  • 21.विनोद कुमार – बांदा से आगरा
  • 22.अभिजीत सिंह – कुशीनगर से ललितपुर
  • 23.आकांक्षा गुप्ता – बिजनौर से बाराबंकी
  • 254.आलोक सिंह – चित्रकूट से रामपुर
  • 25.आनंद कुमार कटारिया – संभल से गोरखपुर
  • 26.अनेक सिंह – कासगंज से मिर्जापुर
  • 27.अंजनी कुमार मिश्रा – गाज़ीपुर से मुरादाबाद
  • 28.अंजली यादव – बहराइच से बांदा
  • 29.अंकित तिवारी – लखीमपुर खीरी से हरदोई
  • 30.आतिश कुमार सिंह – संत कबीर नगर से कासगंज
  • 31.चंदन सिंह यादव – चंदौली से प्रयागराज
  • 32.दीपक सिंह – गोरखपुर से मऊ
  • 33.दीपराज सिंह – बरेली से देवरिया
  • 34.देवेंद्र कुमार – रामपुर से वाराणसी
  • 35.धीरेंद्र कुमार – देवरिया से महोबा
  • 36.हर्षिता देवड़ा – चित्रकूट से कासगंज
  • 37.हेमंत – मिर्जापुर से रायबरेली
  • 38.हिमांशु कुमार – पीलीभीत से बस्ती
  • 39.कृष्णकांत विश्वकर्मा – बलिया से मुजफ्फरनगर
  • 40.माधव उपाध्याय – हरदोई से मुरादाबाद
  • 41.मनोज कुमार भारती – सिद्धार्थनगर से झांसी
  • 42.मयंक कुंडू – बिजनौर से हरदोई
  • 43.नम्रता सिंह – बदायूं से देवरिया
  • 44.नासिर – ललितपुर से कासगंज
  • 45.निधि – बरेली से गाजीपुर
इन तबादलों से न केवल प्रशासनिक मशीनरी में नई ऊर्जा का संचार होगा बल्कि जमीनी स्तर पर विकास कार्यों और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने में भी सहायता मिलेगी। विशेष रूप से जिन क्षेत्रों में चुनौतियां अधिक हैं, वहां अनुभवी और तेजतर्रार अधिकारियों की नियुक्ति से सकारात्मक परिवर्तन की आशा की जा रही है।
उत्तर प्रदेश में समय-समय पर प्रशासनिक फेरबदल किए जाते रहे हैं, लेकिन एक साथ इतने युवा अधिकारियों की तैनाती से यह संदेश साफ है कि राज्य सरकार शासन में नवाचार और ऊर्जा लाना चाहती है। सरकार की नीति स्पष्ट है—’जनहित सर्वोपरि’। यह कदम प्रदेश के शासन प्रशासन में पारदर्शिता, दक्षता और जवाबदेही को और अधिक मज़बूत करेगा। साथ ही, इन अधिकारियों को जनता से जुड़ने और उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान में भी सहायक भूमिका निभानी होगी।
जनता और शासन के बीच की कड़ी के रूप में एसडीएम की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। ऐसे में इन अधिकारियों से अपेक्षा है कि वे अपने-अपने जिलों में बेहतर प्रशासनिक सेवाएं देंगे, जन समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुनेंगे और उनके समाधान में तत्पर रहेंगे। इन नियुक्तियों के बाद सभी जिलों में प्रशासनिक व्यवस्था में नया उत्साह और जिम्मेदारी का भाव देखने को मिलेगा, जिससे अंततः आम जनता को लाभ होगा।

Hindi News / Lucknow / Sdm Transfer: उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक बड़ा फेरबदल: 45 एसडीएम के तबादले

ट्रेंडिंग वीडियो