scriptMla Fraud Case: आबकारी मंत्री की बहन से ठगी में गाजीपुर के पूर्व विधायक गिरफ्तार | Mla Fraud Case: Ex-MLA Subhash Pasi Arrested in Fraud Case Involving UP Excise Minister's Sister Ruchi Goyal | Patrika News
लखनऊ

Mla Fraud Case: आबकारी मंत्री की बहन से ठगी में गाजीपुर के पूर्व विधायक गिरफ्तार

Ex-MLA Subhash Pasi Arrested: यूपी के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल की बहन रुचि गोयल से ठगी के मामले में गाजीपुर के पूर्व विधायक सुभाष पासी को हरदोई पुलिस ने मुम्बई से गिरफ्तार किया है। सुभाष और उसकी पत्नी पर धोखाधड़ी व गैंगस्टर के आरोप हैं। पुलिस उनकी पत्नी की तलाश कर रही है।

लखनऊJan 24, 2025 / 08:41 am

Ritesh Singh

हरदोई पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया सुभाष पासी को, पत्नी की तलाश जारी

हरदोई पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया सुभाष पासी को, पत्नी की तलाश जारी

MLA Fraud Case Update: उत्तर प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल की बहन रुचि गोयल से ठगी का मामला सामने आया है। हरदोई पुलिस ने गाजीपुर के पूर्व विधायक सुभाष पासी को मुम्बई से गिरफ्तार किया है। इस मामले में सुभाष पासी और उसकी पत्नी पर धोखाधड़ी और गैंगस्टर की धाराओं में केस दर्ज था। पुलिस को सुभाष पासी और उसकी पत्नी रीना की तलाश थी, और अब उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। सुभाष पासी को अदालत में पेश किया गया है, जबकि उसकी पत्नी की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें

महंत राजू दास की अभद्र टिप्पणी पर माफी की मांग: अपर्णा यादव 

पूरा मामला 

गाजीपुर जिले के सैदपुर विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रहे सुभाष पासी ने मुम्बई के जुहू में अपना ठिकाना बना रखा था। उसकी मुलाकात हरदोई के चंद्र प्रकाश गुप्ता से हुई थी, जो उसके पड़ोसी अक्षय अग्रवाल के माध्यम से परिचित हुआ था। सुभाष पासी ने उन्हें बताया था कि वह प्रॉपर्टी का काम करता है और मुंबई के आराम नगर इलाके में एक फ्लैट उपलब्ध है। उसने इस फ्लैट को ढाई करोड़ रुपये में बेचने का प्रस्ताव दिया।
यह भी पढ़ें

गरीबों की बेटियों के लिए सरकार का तोहफा: सामान्य वर्ग को भी मिलेगा लाभ, शादी अनुदान योजना फिर शुरू

चंद्र प्रकाश गुप्ता ने इस प्रस्ताव को रुचि गोयल (जो कि आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल की बहन हैं) के साथ साझा किया। इसके बाद, चंद्र प्रकाश गोयल के साथ मुंबई आए और यहां रुचि गोयल को सुभाष पासी और उसकी पत्नी रीना के साथ मिला। रुचि गोयल ने सुभाष और रीना को 49 लाख रुपये का चेक दिया, जिसे रीना ने अपने अकाउंट में जमा कर लिया और रकम निकाल ली। कुछ समय बाद, सुभाष और रीना ने रुचि गोयल को फ्लैट के फर्जी कागजात थमा दिए, जिससे वह ठगी का शिकार हो गईं। इससे पहले, अक्षय अग्रवाल ने भी सुभाष पासी और उसकी पत्नी के खिलाफ फर्जीवाड़े की शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस कार्रवाई: हरदोई पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पूर्व विधायक सुभाष पासी को मुम्बई से गिरफ्तार किया। एसपी हरदोई नीरज जादौन ने बताया कि सुभाष पासी को गिरफ्तार कर लिया गया है, और उसकी पत्नी रीना की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
यह भी पढ़ें

25 लाख युवाओं को मिलेगा स्मार्टफोन: यूपी सरकार की बड़ी पहल

पूर्व विधायक सुभाष पासी की राजनीति: सुभाष पासी गाजीपुर की सैदपुर विधानसभा से दो बार विधायक रह चुका है। 2022 में उसने भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गया था। ठगी के इस मामले ने उसकी छवि पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें

यूपी में 99 पुल असुरक्षित, 66 अति क्षतिग्रस्त: सर्वे रिपोर्ट में खुलासा

 

यह घटना न केवल सुभाष पासी की राजनीतिक छवि को धक्का पहुंचाती है, बल्कि यह एक गंभीर धोखाधड़ी के मामले के रूप में सामने आई है, जिसमें एक मंत्री की बहन भी ठगी का शिकार हुई। पुलिस अब इस मामले की पूरी तहकीकात कर रही है और आरोपी की पत्नी रीना की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।

Hindi News / Lucknow / Mla Fraud Case: आबकारी मंत्री की बहन से ठगी में गाजीपुर के पूर्व विधायक गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो