scriptस्कूल की एक बिल्डिंग ध्वस्त, दूसरे में बढ़ी दरारें, खतरे में बच्चे, भवन खाली कराने के आदेश | One school building collapsed, cracks increased in the other, children in danger, orders to evacuate the building | Patrika News
लखनऊ

स्कूल की एक बिल्डिंग ध्वस्त, दूसरे में बढ़ी दरारें, खतरे में बच्चे, भवन खाली कराने के आदेश

School children in danger:जागेश्वर धाम के हाईस्कूल की बिल्डिंग ध्वस्त होने के कगार पर पहुंच चुकी है। वहीं, जूनियर हाईस्कूल के भवन की दरारें चौड़ी होने लगी हैं। ऐसे हालात में यहां पर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इससे बच्चों में भय का माहौल है। मुख्य शिक्षाधिकारी ने बच्चों को अन्यत्र शिफ्ट करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

लखनऊFeb 21, 2025 / 08:18 pm

Naveen Bhatt

The condition of the school building of Jageshwar Dham in Uttarakhand has become bad

उत्तराखंड में जागेश्वर धाम स्थित हाईस्कूल भवन छह साल के भीतर ही ध्वस्त हो गया है

School children in danger: उत्तराखंड के जागेश्वर धाम के जूनियर हाईस्कूल भवन का निर्माण 2004 में हुआ था। निर्माण कार्य में गुणवत्ता नहीं होने के कारण जूहा के भवन में दरारें पड़ने लगी थी। वर्तमान में इस स्कूल में 65 बच्चे अध्ययनरत हैं। लेकिन स्कूल भवन जर्जर होने से बच्चों और उनके अभिभावकों में चिंता का माहौल है। बारिश के मौसम में पिछले कुछ साल से इस स्कूल को बंद करना पड़ रहा था। लेकिन अब जूनियर हाईस्कूल भवन में दरारें बढ़ते जा रही हैं। खतरे को देखते हुए इस स्कूल के कक्षों में ताले जड़ दिए गए हैं। इसके कारण बच्चों को खुले आसमान के नीचे पढ़ने को विवश होना पड़ रहा है। अभिभावक हरीश भट्ट नाथू, भूवन भट्ट, हरीश चंद्र आदि का कहना है कि जूहा की बिल्डिंग में दरारें बढ़ने के कारण बच्चों को स्कूल भेजने में भय लग रहा है। स्कूल के शिक्षक भोला दत्त पंत के मुताबिक जूहा की बिल्डिंग के ध्वस्तीकरण या मरम्मत की मांग पर आला अधिकारियों को प्रधानाध्यापक स्तर से कई बार पत्र भेजे जा चुके हैं।

ठेकेदार निगल गया हाईस्कूल की बिल्डिंग

जागेश्वर धाम में जूहा को पिछले कुछ साल पहले हाईस्कूल की मान्यता मिली थी। 2018 में हाईस्कूल भवन निर्माण के लिए करीब 54 लाख रुपये शासन ने अवमुक्त कराए थे। ठेकेदार ने एक हाईस्कूल की एक बिल्डिंग जूहा के पास जबकि दूसरी प्राथमिक स्कूल के नीचे बनाई थी। प्राथमिक स्कूल के नीचे बने हाईस्कूल भवन ध्वस्त हो चुका है। इस भवन की छत भी बुरी तरह से धंस चुकी है। बाहर चहारदीवारी भी गायब हो चुकी है। वहीं ऊपर बनी बिल्डिंग भी छह साल के भीतर ही जर्जर हो चुकी है। अभिभावकों का आरोप है कि ठेकेदार ने गुणवत्ताहीन कार्य किया था, जिसके चलते भवन की ये हालत हुई है। उन्होंने जिलाधिकारी से हाईस्कूल भवन निर्माण की जांच करने और ठेकेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग उठाई है। साथ ही जूनियर हाईस्कूल की जर्जर हो चुकी बिल्डिंग को जल्द से जल्द ध्वस्त कराने की मांग उठाई है।
ये भी पढ़ें-Weather Alert:महाशिवरात्रि पर भी खराब रहेगा मौसम, 25 से 27 फरवरी तक बारिश की चेतावनी

स्कूल भवन खाली करने के निर्देश

इस संबंध में मुख्य शिक्षा अधिकारी अत्रेश सयाना का कहना है कि जागेश्वर में जूनियर हाईस्कूल और हाईस्कूल भवन के जर्जर होने का मामला उनके संज्ञान में आ चुका है। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन को जर्जर भवन खाली कर बच्चों को अन्यत्र शिफ्ट करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। बताया कि जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा। इधर, जागेश्वर के विधायक मोहन सिंह मेहरा का कहना है कि उन्हें इस स्कूल भवन के जर्जर होने की सूचना पूर्व में ही मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में शिक्षा विभाग को प्रस्ताव भी पूर्व में ही भेज चुके हैं। बताया कि जल्द ही संबंधित अधिकारियों से इस संबंध में जानकारी ली जाएगी।

Hindi News / Lucknow / स्कूल की एक बिल्डिंग ध्वस्त, दूसरे में बढ़ी दरारें, खतरे में बच्चे, भवन खाली कराने के आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो