पीएम मोदी ने दिया है सुझाव
पीएम नरेंद्र मोदी बीते छह मार्च को शीतकालीन चारधाम यात्रा के तहत उत्तरकाशी के ग्राम मुखबा आए थे। उस दौरान हर्षिल की जनसभा में उन्होंने राज्य के पर्यटन को बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जानकारियां पहुंचाने को कहा था। इसके तहत उन्होंने प्रदेश सरकार को सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर की प्रतियोगिता कराने का सुझाव भी दिया था। इसी को देखते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जल्द ही सोशल मीडिया इंफ्लुएंशन, यूजर्स के लिए राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। ये भी पढ़ें-
New Circle Rate:जल्द बढ़ेंगे जमीनों के दाम, नए सर्किल रेट का फार्मूला तय, जानें कब से होंगे लागू इन पर बनानी है वीडियो
उत्तराखंड के पांरपरिक व्यंजन, खासकर श्रीअन्न से बने उत्पादों के व्यंजन, उनकी खासियत, बनाने का तरीका और खाने का सही सीजन, एडवेंचर टूरिज्म, प्राकृतिक ट्रैकिंग रूट और प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में स्थिति पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण स्थान और चारधाम यात्रा के मुख्य केंद्र बदरी, केदार, गंगोत्री, यमुनोत्री के इतर अन्य प्रमुख और कम प्रचारित महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल, मंदिरों के वीडियो तैयार कर उन्हें सोशल मीडिया में पोस्ट करना है।