scriptवक्फ बिल पर गरमाई सियासत, स्वामी प्रसाद मौर्य बोले – ‘तानाशाही है मोदी सरकार’ | Patrika News
लखनऊ

वक्फ बिल पर गरमाई सियासत, स्वामी प्रसाद मौर्य बोले – ‘तानाशाही है मोदी सरकार’

लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी वक्फ संशोधन विधेयक पास हो गया है। इस पर RSSP प्रमुख स्वामी प्रसाद मौर्य ने सरकार पर निशाना साधा है।

लखनऊApr 04, 2025 / 12:46 pm

Aman Pandey

Waqf Amendment Bill 2025,Waqf Amendment Bill, Waqf Amendment Bill in Rajya Sabha, BJP, Modi, Waqf Amendment Bill Passed
वक्फ (संशोधन) विधेयक पर गुरुवार को राज्यसभा ने भी मुहर लगा दी। 12 घंटे से अधिक समय तक चली बहस के बाद सदन ने विधेयक को मतदान के बाद पारित कर दिया। बिल के पक्ष में 128 और विरोध में 95 वोट पड़े। बिल बुधवार को लोकसभा से पहले ही पारित हो चुका है। अब इसे राष्ट्रपति के पास हस्ताक्षर के लिए भेजा जाएगा। इसके बाद यह कानून बन जाएगा।
वक्फ संशोधन विधेयक पर RSSP प्रमुख स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, “यह मोदी सरकार की तानाशाही है। उन्हें वक्फ बोर्ड पर संशोधन बिल लाना ही नहीं चाहिए था… मोदी सरकार ने देश के सभी बंदरगाह, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन बेच दिए हैं… वक्फ बोर्ड की जमीन हड़पने के लिए यह संशोधन बिल लाया गया… मैं इसका घोर विरोध करता हूं…”

Hindi News / Lucknow / वक्फ बिल पर गरमाई सियासत, स्वामी प्रसाद मौर्य बोले – ‘तानाशाही है मोदी सरकार’

ट्रेंडिंग वीडियो