तीन नौकरशाहों को बंट सकते हैं प्रभार
उत्तराखंड में प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, एल फैनई और आर मीनाक्षी सुंदरम शासन में तैनात हैं। आनंद बर्धन के मुख्य सचिव बनने से खाली हुए उनके प्रमुख प्रभारों का बंटवारा इन तीनों प्रमुख सचिवों के बीच हो सकता है। इनके अलावा शासन में तैनात सचिवों को भी नई जिम्मेदारी दी जा सकती है। अपर सचिव से सचिव पद पदोन्नत हुए उन नौकरशाहों को कुछ प्रमुख विभाग मिल सकते हैं, जो अभी एक या दो प्रभार देख रहे हैं। ये भी पढ़ें-Obligation:18 भाजपा नेता बनाए दर्जाधारी मंत्री, जानें किसे मिला कौन सा पद