प्रयागराज क्षेत्र के फाफामऊ, प्रयाग, रामबाग सहित अन्य स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण कंजेशन बढ़ गया था, जिसके परिणामस्वरूप नियमित ट्रेनों को वैकल्पिक मार्ग से चलाना पड़ा। रेलवे प्रवक्ता के अनुसार, बुधवार शाम 6 बजे तक 258 कुंभ स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया, जिनसे 14.70 लाख श्रद्धालुओं को विभिन्न स्थानों के लिए रवाना किया गया।
जिन 11 ट्रेनों को लखनऊ डायवर्ट किया गया, उनमें शामिल हैं
- 22683 वेंगुलरु-लखनऊ एक्सप्रेस: बांदा-कानपुर के रास्ते लखनऊ लाई गई।
- 15017 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस
- 11071 एलटीटी-बलिया कामायनी एक्सप्रेस
- 22129 एलटीटी-अयोध्या तुलसी एक्सप्रेस
- 11059 एलटीटी-छपरा एक्सप्रेस
- 15018 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस
- 11072 बलिया-एलटीटी कामायनी एक्सप्रेस
- 22130 अयोध्या-एलटीटी तुलसी एक्सप्रेस
- 12488 आनंद विहार-जोगबनी सीमांचल एक्सप्रेस
- 15484 दिल्ली-अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस
- 15633 बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस
- इन ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन से बीच के स्टेशनों के यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन
प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर कंजेशन के कारण बुधवार को लखनऊ से प्रयागराज के लिए रवाना की गई 22549 वंदे भारत एक्सप्रेस को फाफामऊ तक ही चलाया गया। फाफामऊ से ही यह ट्रेन लखनऊ के लिए वापस आई। इसके अलावा, लखनऊ-प्रयाग पैसेंजर को फाफामऊ तक, नौचंदी एक्सप्रेस और लखनऊ-प्रयागराज इंटरसिटी को प्रयाग तक ही संचालित किया गया।
ट्रेनों की देरी
बरेली-प्रयाग पैसेंजर (14308) को मंगलवार रात 10:50 बजे लखनऊ पहुंचना था, लेकिन यह ट्रेन बरेली से ही नौ घंटे की देरी से रवाना हुई। परिणामस्वरूप, यह ट्रेन बुधवार सुबह 9 बजे लखनऊ पहुंची, जिससे यात्रियों को काफी असुविधा हुई।
अन्य ट्रेनों में भीड़
गंगा-गोमती एक्सप्रेस सहित लखनऊ से प्रयागराज जाने वाली अन्य ट्रेनों में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। रेलवे ने बुधवार को चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर गंगा-गोमती एक्सप्रेस को सवा घंटे पहले खड़ा कर दिया, जिससे श्रद्धालुओं को ट्रैक पार करके ट्रेन में बैठने में सुविधा हुई। स्पेशल ट्रेन से श्रद्धालुओं का आगमन
उत्तर रेलवे ने बुधवार को माघ पूर्णिमा के अमृत स्नान के बाद 04066 फाफामऊ-बठिंडा कुंभ स्पेशल ट्रेन का संचालन किया, जिससे हजारों श्रद्धालु चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचे।