scriptरेलवे ने 12 ट्रेनों को किया निरस्त, यात्रा से पहले देख लें लिस्ट | Patrika News
लखनऊ

रेलवे ने 12 ट्रेनों को किया निरस्त, यात्रा से पहले देख लें लिस्ट

Train Cancel: रेलवे ने कोहरे और बालामऊ यार्ड के रीमॉडलिंग कार्य के चलते कानपुर सेंट्रल होकर गुजरने वाली 12 ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है। जिन यात्रियों ने पहले से इन ट्रेनों में टिकट बुक कर रखा है, वे अपनी बुकिंग रद्द कर रिफंड प्राप्त कर सकते हैं।

लखनऊDec 12, 2024 / 10:41 am

Aman Pandey

train cancel,train cancel news,how to cancel train ticket,cancel train ticket,train cancel news today,cancel train ticket online,train cancelled news,how to cancel train ticket online,train cancelled news today,train cancel new,train cancel 2021,train cancel list,cancel train list,28 trains cancel,train cancel list 2022,train cancel news 2021,train ticket cancel,bihar train cancel news,train tickets cancel,cancel train tickets

train

Train Cancel: रेलवे ने बालामऊ यार्ड रीमॉडलिंग और घने कोहरे के कारण कानपुर सेंट्रल से होकर गुजरने वाली 12 ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है। इनमें से कुछ ट्रेनें इस प्रकार हैं।

ट्रेन नंबर 04327 सीतापुर सिटी-कानपुर सेंट्रल 10 दिसंबर से 19 फरवरी, ट्रेन नंबर 04328 कानपुर सेंट्रल-सीतापुर सिटी 11 दिसंबर से 20 फरवरी तक निरस्त रहेंगी। बालामऊ-कानपुर सेंट्रल और 04342 सेंट्रल-बालामऊ पैसेंजर 10 दिसंबर से 19 फरवरी तक निरस्त रहेगी।

ये ट्रेनें भी रहेंगी निरस्त

इसके अलावा जिन ट्रेनों को निरस्त किया गया है, वह पहले से कोहरे की वजह से निरस्त की जा चुकी हैं। इसमें 22453 लखनऊ -मेरठ सिटी, 22454 मेरठ सिटी -लखनऊ, 13257 दानापुर -आनंद विहार टर्मिनल, 1325 आनंद विहार टर्मिनल -दानापुर अलग अलत तिथियों में निरस्त हैं। 12469 कानपुर सेंट्रल-जम्मू तवी 11 दिसंबर से 19 फरवरी, 12470 जम्मू तवी -कानपुर सेंट्रल 10 दिसंबर से 18 फरवरी, 22445 कानपुर सेंट्रल -अमृतसर 16 दिसंबर से 17 फरवरी, 22446अमृतसर-सेंट्रल 17 दिसंबर से 18 फरवरी तक निरस्त रहेगी।

कुंभ के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग

उधर, पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल ने कुंभ मेले के अवसर पर प्रयागराज के लिए आगरा और मथुरा से विशेष ट्रेनों की मांग की है। इस संबंध में मंडल ने उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी को पत्र भेजा है। मंडल अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, जिलाध्यक्ष मनोज अग्रवाल और प्रदेश उपाध्यक्ष निधि अग्रवाल ने बताया कि कुंभ मेले का आयोजन नजदीक है, इसलिए यात्रियों की सुविधा के लिए आगरा और मथुरा से विशेष ट्रेनों का संचालन जल्द शुरू किया जाना चाहिए।

Hindi News / Lucknow / रेलवे ने 12 ट्रेनों को किया निरस्त, यात्रा से पहले देख लें लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो