अवैध मदरसों पर क्या बोले संजय निषाद
पहलगाम हमले के बाद अवैध मदरसों पर हो रही कार्रवाई पर संजय निषाद ने कहा, “जो अवैध मदरसे चलते हैं, उसमें अवैध काम होते हैं। अवैध और वैध क्या होता है, वैध उसे कहते हैं जो भारत के संविधान के अनुसार चलता है और समाज भी मान्यता देता है। वहीं, अवैध उसे कहते हैं, जिसे समाज और कानून मान्यता नहीं देता है। अवैध जगहों पर असंवैधानिक काम और अवैध गतिविधियां संचालित होती हैं, जिसका परिणाम पहलगाम जैसा आतंकी हमला हुआ। अक्सर पता चलता है कि ऐसे बहुत संस्थान हैं, जहां पर आरक्षण दिए जाते हैं, उन्हें पोषण और फंडिंग दी जाती है।”
पाकिस्तान से युद्ध पर क्या कहा ?
पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के साथ युद्ध की आशंका बढ़ने के बीच एक तरफ परमाणु हथियार की धमकी और दूसरी तरफ बातचीत से रास्ता निकालने की सिफारिश पर संजय निषाद ने कहा, “पाकिस्तान में रहने वाले भी हमारे ही लोग हैं और दुर्भाग्य है कि कुछ लोगों ने धर्म के आधार पर बंटवारा कर दिया। मैं चाहता हूं कि इसका जल्द हल निकालना चाहिए। इसका हल युद्ध नहीं बल्कि बुद्ध है।”
कश्मीर कश्यपों का क्षेत्र है: संजय निषाद
उन्होंने कहा, “कुछ लोगों की मानसिक स्थिति खराब है। वहां के एक जनरल ने बयान दिया कि कश्मीर हमारी गर्दन की नस है। ऐसे में यह बीमारी खत्म हो जाना चाहिए। वहीं, पाक अधिकृत कश्मीर को अलग होकर भारत में आ जाना चाहिए। कश्मीर कश्यपों का क्षेत्र है। यह कश्यप ऋषि के नाम पर बना है। ऐसे में कश्मीर हमारा राज्य रहा है और इसका बहुत ही लंबा इतिहास रहा है। लोगों को पढ़ना चाहिए कि कश्मीर किसके नाम पर बना है।” Source: IANS