scriptUP 7 IPS Transfer: लखनऊ और कानपुर में आईपीएस अधिकारियों के तबादले: प्रशासनिक फेरबदल का नया दौर | UP 7 IPS Transfer: Major IPS Reshuffle in Uttar Pradesh: Key Transfers in Lucknow and Kanpur | Patrika News
लखनऊ

UP 7 IPS Transfer: लखनऊ और कानपुर में आईपीएस अधिकारियों के तबादले: प्रशासनिक फेरबदल का नया दौर

Lucknow Kanpur IPS Transfer: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से सात आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। लखनऊ और कानपुर कमिश्नरेट में ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर और एडिशनल पुलिस कमिश्नर समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों के पद बदले गए हैं। प्रशासनिक सुधारों के तहत यह फेरबदल महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

लखनऊMar 20, 2025 / 07:52 am

Ritesh Singh

7 IPS Transfer

7 IPS Transfer

UP 7 IPS Transfer Yogi Government: हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने और प्रशासनिक दक्षता में वृद्धि के उद्देश्य से 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इन तबादलों में लखनऊ और कानपुर कमिश्नरेट के वरिष्ठ अधिकारियों के पदों में महत्वपूर्ण परिवर्तन किए गए हैं।
यह भी पढ़ें

योगी सरकार का बड़ा कदम: 12 आईपीएस अधिकारियों को नई तैनाती, जानें क्यों हैं खास ये तबादला

लखनऊ में तबादले

  • बबलू कुमार: अब तक जॉइंट पुलिस कमिश्नर (अपराध) के पद पर कार्यरत बबलू कुमार को जॉइंट पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) लखनऊ नियुक्त किया गया है।
  • अमित वर्मा: जॉइंट पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) के पद से अमित वर्मा को जॉइंट पुलिस कमिश्नर (अपराध) लखनऊ बनाया गया है।
  • आशीष श्रीवास्तव: कानपुर कमिश्नरी से हटाकर लखनऊ कमिश्नरी में तैनात किए गए हैं।
  • अपर्णा गुप्ता: लखनऊ कमिश्नरी से हटाकर एसपी पुलिस मुख्यालय पोस्ट किया गया है।

कानपुर में तबादले

 UP 7 IPS Transfer
  • विनोद कुमार सिंह: कानपुर में एडिशनल पुलिस कमिश्नर के पद पर नियुक्त किए गए हैं।
  • राजेश कुमार सिंह: कानपुर कमिश्नरी से हटाकर जॉइंट पुलिस कमिश्नर वाराणसी भेजा गया है।
  • कासिम आब्दी: कानपुर में डीसीपी के पद पर तैनात किए गए हैं।
यह भी पढ़ें

यूपी में प्रतीक्षारत IAS और PCS अफसरों को मिली नई तैनाती

अन्य महत्वपूर्ण तबादले

  • उपेंद्र अग्रवाल: आईजी सुरक्षा के पद पर नियुक्त किए गए हैं।
  • प्रदीप कुमार: एसपी ईओडब्ल्यू के पद पर तैनात किए गए हैं।
  • मनोज कुमार अवस्थी: एसपी लॉ एंड ऑर्डर पुलिस हेडक्वार्टर के पद पर नियुक्त किए गए हैं।
यह भी पढ़ें

जबरदस्त छुट्टियों की बौछार! स्कूल-कॉलेज और दफ्तर रहेंगे बंद, चेक करें पूरी लिस्ट

इन तबादलों का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाना और प्रशासनिक कार्यक्षमता में वृद्धि करना है। सरकार का मानना है कि इन परिवर्तनों से प्रदेश में शांति और सुरक्षा की स्थिति में सुधार होगा। उत्तर प्रदेश में आईपीएस अधिकारियों के तबादले हाल के दिनों में चर्चा का विषय बने हुए हैं। इन तबादलों के माध्यम से सरकार प्रदेश में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने का प्रयास कर रही है। विशेष रूप से लखनऊ और कानपुर जैसे महत्वपूर्ण शहरों में वरिष्ठ अधिकारियों के पदों में परिवर्तन से यह स्पष्ट होता है कि सरकार प्रशासनिक सुधार के प्रति गंभीर है।

Hindi News / Lucknow / UP 7 IPS Transfer: लखनऊ और कानपुर में आईपीएस अधिकारियों के तबादले: प्रशासनिक फेरबदल का नया दौर

ट्रेंडिंग वीडियो