scriptGoodNews: UP और MP के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, दो बड़े शहरों के बीच जल्द चलेगी वन्देभारत एक्सप्रेस | Vande bharat GoodNews: Big news for the people of UP and MP, Vandebharat Express will soon run between two big cities | Patrika News
लखनऊ

GoodNews: UP और MP के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, दो बड़े शहरों के बीच जल्द चलेगी वन्देभारत एक्सप्रेस

Vande bharat good news: लखनऊ और भोपाल के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन की तारीख का अभी तक आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि यह ट्रेन जल्द ही शुरू हो सकती है। इस ट्रेन के शुरू होने से झांसी, कानपुर जैसे शहरों के निवासियों को भी लाभ मिलेगा, क्योंकि यह यात्रा को आसान और तेज बनाएगी।

लखनऊMar 21, 2025 / 11:47 pm

Krishna Rai

Vande bharat express: देशभर में वंदे भारत ट्रेनें पहले से ही विभिन्न मार्गों पर दौड़ रही हैं, और अब स्लीपर वर्जन की वंदे भारत ट्रेनों का इंतजार भी लोग बेसब्री से कर रहे हैं। मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के यात्रियों के लिए यह खबर खुशी लेकर आई है कि लखनऊ से भोपाल के बीच नई वंदे भारत ट्रेन जल्द शुरू हो सकती है। इस ट्रेन के चलने से यात्रा में करीब तीन घंटे की बचत हो सकती है।
मई से हो सकती है शुरुआत

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने जानकारी दी है कि भोपाल रेल मंडल से पटना और लखनऊ के लिए वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू किया जाएगा। यह ट्रेन अप्रैल या मई तक अपनी रैक प्राप्त कर सकती है, जिसके बाद इसे चालू कर दिया जाएगा। लखनऊ और भोपाल के बीच लगभग 720 किलोमीटर की दूरी है, और वर्तमान में इस मार्ग पर यात्रा करने में 9-10 घंटे का समय लगता है।
हालांकि, वंदे भारत ट्रेन की आधिकारिक शुरूआत की तारीख का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन जल्द ही इसे लेकर कोई घोषणा की जा सकती है। इस नई ट्रेन सेवा से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी और यात्रा का समय भी काफी कम होगा।

Hindi News / Lucknow / GoodNews: UP और MP के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, दो बड़े शहरों के बीच जल्द चलेगी वन्देभारत एक्सप्रेस

ट्रेंडिंग वीडियो