शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन 10 से 27 फरवरी 2025 तक प्रस्तावित है। दूसरे चरण के लिए प्रवेश पत्र 10 फरवरी को जारी किए जाएंगे। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि शारीरिक मानक परीक्षा और दस्तावेजों के सत्यापन में योग्य पाए गए अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र में दी गई तिथि और समय के अनुसार परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना अनिवार्य होगा।
इन केंद्रो पर होगी परीक्षा
1-45वीं वाहिनी, अलीगढ़ 2-12वीं वाहिनी, फतेहपुर 3-8वीं वाहिनी, बरेली 4-9वीं वाहिनी, मुरादाबाद 5-26वीं वाहिनी, गोरखपुर 6-37वीं वाहिनी, कानपुर 7-33वीं वाहिनी, झांसी 8-35वीं वाहिनी, लखनऊ 9-6वीं वाहिनी, मेरठ 10-47वीं वाहिनी, गाजियाबाद 11-20वीं वाहिनी, आजमगढ़ 12-39वीं वाहिनी, मिर्जापुर
परीक्षा में सेंधमारी रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम
बोर्ड ने संबंधित वाहिनियों के सेनानायकों को निर्देश दिया है कि दौड़ के लिए आवश्यक ट्रैक, संसाधन, जनशक्ति, सुरक्षा, फर्नीचर, एम्बुलेंस, परीक्षा दल और अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करें। तकनीक के जरिए परीक्षा में सेंधमारी रोकने के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर अपने ई-आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या मूल आधार कार्ड के साथ उपस्थित होना आवश्यक होगा।