scriptमहाकुंभ में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम बदला, स्नान और गंगा पूजन करके वापस चले जाएंगे पीएम मोदी | PM Modi In Mahakumbh : Prime Minister's program changed in Mahakumbh, PM Modi will return after taking bath and worshiping Ganga | Patrika News
प्रयागराज

महाकुंभ में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम बदला, स्नान और गंगा पूजन करके वापस चले जाएंगे पीएम मोदी

PM Modi in prayagraj: महाकुंभ में स्नान के लिए 5 फरवरी यानी बुधवार को प्रयागराज आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रोटोकॉल में परिवर्तन किया गया है। पीएम मोदी के कार्यक्रम को बेहद छोटा कर दिया गया है। पीएम मात्र एक घंटा ही प्रयागराज में रहेंगे और स्नान, गंगा पूजन करके वापिस लौट जाएंगे।

प्रयागराजFeb 04, 2025 / 08:37 am

Krishna Rai

CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v62), default quality?

PM Modi in MahaKumbh: महाकुंभ में स्नान के लिए 5 फरवरी बुधवार को प्रयागराज आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रोटोकॉल बदल गया है। पीएम मोदी का कार्यक्रम काफी छोटा हो गया है। पीएम मोदी मात्र एक घंटा ही प्रयागराज में रहेंगे। इस दौरान वह केवल संगम स्नान और गंगा पूजन करेंगे। इसके अलावा पहले से तय किए गए सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए हैं। प्रधानमंत्री की टीम ने सोमवार को संगम में रिहर्सल भी किया। पीएम मोदी के आगमन से पहले मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी प्रयागराज आ रहे हैं। वह पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेंगे।
सुबह 10 बजे आएंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी सुबह बुधवार की सुबह 10 बजे के आसपास प्रयागराज पहुंचेंगे। वह बमरौली एयरपोर्ट से हेलीकाप्टर से डीपीएस हेलीपैड आएंगे और यहां से निषादराज क्रूज से वीआईपी जेटी पहुंचेंगे। कुल मिलाकर पीएम मोदी तकरीबन एक घंटे प्रयागराज में रहेंगे। इस दौरान स्नान और गंगा पूजन करेंगे और फिर वापस लौट जाएंगे।
पहले यह था पीएम का कार्यक्रम
पहले आए प्राटोकॉल में बताया गया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को प्रयागराज पहुंचने के बाद अरैल डीपीएस हेलीपैड आएंगे। यहां से गंगा स्नान करने के लिए निषादराज क्रूज से जाएंगे और फिर गंगा स्नान के बाद सेक्टर छह में लगाए गए स्टेट पवेलियन का अवलोकन करेंगे। फिर नेत्र कुंभ जाएंगे। महाकुंभ के दौरान हुए कार्यों को भी देखेंगे। प्रधानमंत्री के अक्षयवट और हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन की भी बात कही जा रही थी। फिलहाल अब नए प्रोटोकॉल में परिवर्तन किया गया है।

Hindi News / Prayagraj / महाकुंभ में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम बदला, स्नान और गंगा पूजन करके वापस चले जाएंगे पीएम मोदी

ट्रेंडिंग वीडियो