script38th National Games:15 साल के किशोर ने पेरिस ओलंपिक पदकधारी को हराकर रचा इतिहास | 38th National Games: 15 year old teenager created history by defeating Paris Olympic medalist | Patrika News
लखनऊ

38th National Games:15 साल के किशोर ने पेरिस ओलंपिक पदकधारी को हराकर रचा इतिहास

38th National Games:उत्तराखंड में चल रहे 38वें नेशनल गेम्स की निशानेबाजी प्रतियोगिता में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। कनार्टक के 15 वर्षीय खिलाड़ी जोनाथन एंथनी ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले सरबजोत सिंह सहित सात राष्ट्रीय खिलाड़ियों हराकर गोल्ड मेडल जीत इतिहास रच दिया है।

लखनऊFeb 04, 2025 / 09:04 am

Naveen Bhatt

15 year old shooter Jonathan Anthony won the gold medal by defeating Paris Olympics medalist Sarabjot Singh

गोल्ड मेडलिस्ट जोनाथन एंथनी मां के साथ

38th National Games:उत्तराखंड में चल रहे 38वें नेशनल गेम्स के निशानेबाजी में सोमवार को बड़ा उलटफेर देख दर्शक चौंक पड़े। पुरुष वर्ग की 10 मीटर पिस्टल प्रतियोगिता में कनार्टक के 15 साल के जोनाथन एंथनी ने शानदार प्रदर्शन कर सभी को चौंका दिया। जोनाथन एंथनी हाईस्कूल के छात्र हैं। जोनाथन ने ओलंपिक पदकधारी सरबजोत सिंह सहित सात नेशनल खिलाड़ियों को हराकर सोना जीत सभी मुग्ध कर दिया। गोल्ड मेडल जीतकर बेहद खुश नजर आ रहे जोनाथन का कहना था प्रतियोगिता से पहले वह थोड़ा घबराए हुए थे। खासकर तब जब ओलंपिक पदक विजेता सरबजोत उनके सामने आए। जोनाथन के मुताबिक, वह सरबजोत सिंह को हराकर खुश भी हैं और दुखी भी। खुशी इस बात की थी कि उन्होंने पेरिस ओलंपिक के पदक विजेता पछाड़ा है। जोनाथन की मां भी स्टेडियम में इस इतिहासिक पल की गवाह बनी।

चौथे नंबर पर रहे सरबजोत सिंह

पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले सरबजोत सिंह राष्ट्रीय खेलों में चौथे स्थान पर रहे, जोकि बड़ा उलटफेर था। गोल्ड जीतने वाले जोनाथन सरबजोत को वह अपनी प्रेरणा मानते हैं इसलिए उनकी हार से दुखी भी हैं। जोनाथन ने अपनी सफलता का श्रेय कोच को दिया। जोनाथन पिछले तीन साल से शूटिंग में हाथ आजमा रहे हैं। जोनाथन राष्ट्रीय खेलों से पहले खेलो इंडिया में जूनियर स्तर पर कांस्य पदक भी जीत चुके हैं। सैन्य पृष्ठभूमि से आने वाले जोनाथन का कहना था कि उन्होंने धैर्य, एकाग्रता और अनुशासन सेना से ही सीखा है।
ये भी पढ़ें- 38th National Games:फिक्सिंग के आरोप में हटाए गए निदेशक, पदकों के लिए लाखों की सौदेबाजी

भारोत्तोलन में पंजाब की महक के नाम तीन रिकॉर्ड

भारोत्तोलन में पंजाब की महक शर्मा ने तीन नए रिकॉर्ड बनाए। उन्होंने महिला वर्ग की 87 प्लस किलोग्राम श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता। पुरुष वर्ग की 109 प्लस श्रेणी में सर्विसेज के लवप्रीत सिंह ने स्वर्ण, तमिलनाडु के एस रुद्रमयन ने रजत और उत्तराखंड के विवेक पांडेय ने कांस्य पदक जीता। देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में सोमवार को भारोत्तोलन के मुकाबले हुए। महिला वर्ग में महक ने अंतिम क्लीन एंड जर्क प्रयास में रिकॉर्ड तोड़ 141 किग्रा वजन उठाया, जो उनके पिछले सर्वश्रेष्ठ 140 किग्रा से बेहतर था। उन्होंने 106 किग्रा वजन उठाकर एक नया स्नैच रिकॉर्ड भी बनाया, जो उनके पिछले 105 किग्रा के रिकॉर्ड से बेहतर है।

Hindi News / Lucknow / 38th National Games:15 साल के किशोर ने पेरिस ओलंपिक पदकधारी को हराकर रचा इतिहास

ट्रेंडिंग वीडियो