UP Weather Alert: आंधी-तूफान से तबाही, 3 की मौत, 46 जिलों में अलर्ट, योगी सरकार एक्शन में
UP Weather News: पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर प्रदेश में फिर बदला मौसम का मिजाज, मौसम विभाग ने 46 जिलों में जारी किया चेतावनी अलर्ट, बहराइच, अमेठी और अयोध्या में तूफानी हवाओं से गई जानें, सीएम योगी ने राहत और पुनर्वास कार्यों को दिया तेज़ी से पूरा करने का आदेश
UP Weather: उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में तेज हवाएं, बारिश और वज्रपात की घटनाएं सामने आई हैं। मौसम विभाग ने शनिवार को 46 जिलों में आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की है, वहीं पश्चिमी यूपी के सात जिलों में आकाशीय बिजली गिरने का विशेष अलर्ट भी जारी किया गया है।
मौत का तूफान: बहराइच, अमेठी और अयोध्या में तीन की जान गई
प्राकृतिक आपदा के इस कहर में बहराइच, अमेठी और अयोध्या जिलों में तेज तूफान और आंधी के कारण तीन लोगों की मृत्यु की दुखद सूचना मिली है। इनमें दो ग्रामीण और एक किशोरी शामिल हैं। तेज़ हवाओं से पेड़ गिरने और कच्चे मकान ढहने जैसी घटनाएं सामने आई हैं।
मौसम विभाग का अलर्ट: 46 जिले अलर्ट पर
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से प्रदेश में मौसम अस्थिर हो गया है। शनिवार को लखनऊ, कानपुर, बरेली, मेरठ, गाजियाबाद, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर सहित कुल 46 जिलों में तेज हवा (30–40 किमी/घंटा), गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली, बागपत, बिजनौर और बुलंदशहर जिलों में वज्रपात (Lightning) का खास खतरा बताया गया है। लोगों को सलाह दी गई है कि खुले मैदान, खेत और पेड़ों के नीचे न रहें। मोबाइल या धातु के उपकरणों से दूरी बनाए रखें।
ग्रामीण क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित
तूफानी हवाओं और तेज बारिश का सबसे ज़्यादा असर ग्रामीण इलाकों में देखने को मिला है। बाजरे, गेहूं और आम की फसलें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है। सीतापुर के किसान हरिद्वार मिश्रा बताते हैं, “तूफान ने आधे घंटे में पूरी फसल बर्बाद कर दी। बिजली चली गई और खेत की मेडें टूट गईं।”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन लोगों की मौत की खबर पर दुख जताते हुए अधिकारियों को तत्काल मुआवजा प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि “जनहानि, पशु हानि और फसल क्षति की स्थिति में तुरंत राहत राशि दी जाए। कोई पीड़ित सहायता से वंचित न रहे।” साथ ही उन्होंने सभी जिलाधिकारियों और तहसील अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे ग्रामीण इलाकों का दौरा कर हालात की समीक्षा करें और राहत कार्यों में तेजी लाएं।
आपदा राहत टीम अलर्ट मोड में
राज्य की आपदा प्रबंधन टीम (SDRF, NDRF), बिजली विभाग, नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट पर रखा गया है। किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए विशेष नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। जनरेटर सेट, जलभराव से निपटने के लिए पंपिंग सेट, और मेडिकल इमरजेंसी किट्स जिलों को भेजे गए हैं।
गरज-चमक के साथ बारिश
अंबेडकरनगर, अमेठी, अयोध्या, आजमगढ़, बदायूं, बागपत, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बाराबंकी, बस्ती, चंदौली, देवरिया, गाजीपुर, गोंडा, हापुड़, हरदोई, जौनपुर, कानपुर नगर, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, मऊ, मिर्जापुर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, रामपुर, भदोही, संभल, शाहजहांपुर, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, सोनभद्र, श्रावस्ती, सुल्तानपुर, उन्नाव, वाराणसी व आसपास के इलाकों में गरज-चमक संग बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
30 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से चली हवा
अमरोहा, बिजनौर, बरेली, मुरादाबाद पीलीभीत, रामपुर, शाहजहांपुर, अंबेडकरनगर, अमेठी, अयोध्या, आजमगढ़, बदायूं, बागपत, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बाराबंकी, बस्ती, चंदौली, देवरिया, गाजीपुर, गोंडा, गोरखपुर, हापुड, हरदोई, जौनपुर, कानपुर नगर, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, महाराजगंज, मऊ, मेरठ, मिर्जापुर, मुजफ्फरनगर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, भदोही, सहारनपुर, संभल, शामली, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, सोनभद्र, श्रावस्ती, सुल्तानपुर, उन्नाव, वाराणसी व आसपास के इलाकों में झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है।
बारिश और तेज हवाओं के चलते प्रदेश भर में तापमान में 2–4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। लखनऊ, प्रयागराज, और बनारस जैसे शहरों में शीतलता का असर महसूस किया गया।
Hindi News / Lucknow / UP Weather Alert: आंधी-तूफान से तबाही, 3 की मौत, 46 जिलों में अलर्ट, योगी सरकार एक्शन में