scriptWeather Forecast:कल छह जिलों में बारिश के आसार, नौ फरवरी से एक्टिव होगा एक और विक्षोभ | Weather Forecast: Chances of rain in six districts tomorrow, another disturbance will be active from February 9 | Patrika News
लखनऊ

Weather Forecast:कल छह जिलों में बारिश के आसार, नौ फरवरी से एक्टिव होगा एक और विक्षोभ

Weather Forecast:आज सुबह से ही रुक-रुक कर हो रही बारिश से ठंड चरम पर पहुंच गई है। आईएमडी ने मुताबिक कल भी राज्य के छह जिलों में बारिश और पहाड़ों में बर्फबारी के आसार हैं। आईएमडी के मुताबिक नौ फरवरी से एक और नया विक्षोभ सक्रिय होने के आसार बन रहे हैं।

लखनऊFeb 04, 2025 / 12:45 pm

Naveen Bhatt

Rain forecast has been issued in Uttarakhand tomorrow also

उत्तराखंड में कल भी बारिश के आसार हैं

Weather Forecast:मौसम के करवट लेते ही आज विभिन्न इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। आईएमडी ने आज समूचे उत्तराखंड में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। साथ ही टिहरी, देहरादून, पौड़ी, चम्पावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले के कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली कड़कने का पूर्वानुमान जारी किया है। इधर, आज सुबह से ही उत्तराखंड के विभिन्न इलाकों में बारिश हो रही है। बारिश के कारण ठंड चरम पर पहुंच गई है। विभिन्न स्थानों पर आज मौसम विकट बना हुआ है। आईएमडी ने आज और कल राज्य के तीन हजार मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात का भी पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक कल यानी बुधवार को भी उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश की संभावना है। कल भी राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात हो सकता है।

नौ और दस फरवरी को भी बारिश

आईएमडी के मुताबिक छह से आठ फरवरी तक उत्तराखंड में मौसम शुष्क रहेगा। नौ फरवरी से राज्य में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के आसार हैं। लिहाजा आईएमडी ने नौ और दस फरवरी को उत्तराखंड के उत्तकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जनपद के कुछ स्थानों पर बारिश और 35 सौ मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार व्यक्त किए हैं। बारिश और बर्फबारी के कारण आने वाले दिनों में भी ठंड से राहत मिलने के आसार कम ही नजर आ रहे हैं। इस साल उत्तराखंड में कुछ ही स्थानों पर बर्फबारी हुई है। कई इलाकों में पिछले तीन साल से बर्फबारी नहीं हुई है।

Hindi News / Lucknow / Weather Forecast:कल छह जिलों में बारिश के आसार, नौ फरवरी से एक्टिव होगा एक और विक्षोभ

ट्रेंडिंग वीडियो