वीबीएस कंवर अधीक्षण अभियंता महासमुंद वृत्त के निर्देशन में टीम गठित कर राजस्व वसूली के लिए महासमुंद संभाग के कार्यपालन अभियंता पीआर वर्मा के नेतृत्व में महासमुंद शहर के अंतर्गत दिनांक 29 मार्च को बिजली बिल के लिए लंबित बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं का सामूहिक रूप से लाइन विच्छेदन किया गया है।
CG Electricity Bill: बकायदारों पर लगातार कार्रवाई
जिसमें कुल बकाया 737824 रुपए वाले 71 उपभोक्ता का
बिजली बिल के लिए लाइन काटी गई। इसमें नारायन चंद्राकर, नीलकंठ साहू, सीताराम यादव, सालिक राम, कंचन गुप्ता और सावित्री निषाद और अन्य उपभोक्ताओं का लाइन विच्छेदन किया गया।
लाइन काटने के बाद 29 उपभोक्ताओं का कुल राशि रुपए 314350 रुपए भुगतान प्राप्त हुआ है, राजस्व वसूली की कार्यवाही निरंतर आगे भी जारी रहेगी। लाइन विच्छेदित उपभोक्ताओं द्वारा यदि उन अधिकृत लाइन जोड़ी जाती है, तो विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 138 के तहत कार्यवाही किया जाएगा।
उपभोक्ताओं को सुविधा से बचने के लिए बकाया बिल की राशि हर महीने भुगतान करें।