CG News: विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने किया कमाल
प्रस्तुत किए गए मॉडल में जीवनोपयोगी आवश्यक तत्वों की महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने अपने हाथों से केले के पेड़ से सिलाई धागा बनाया, जिस पर शोध किया जाए तो यह धागा कपड़े की सिलाई करने कपड़े बनाने में और
चिकित्सा के क्षेत्र में भविष्य में कारगार साबित हो सकता है।
छात्रों ने मॉडल में बिखेरी प्रतिभा
छात्रों ने मॉडल में दिखाया कि कैसे वाटर फिल्टर करके जल को शुद्ध बनाया जाता है, उत्सर्जन तंत्र, गुर्दे का कार्य कोशिका विभाजन, न्यूटन के तीन नियम, ह्यूमाडायलिसिस, हाइड्रॉलिक लिट जिसमें कार को ऊंचाई वाले स्थान से भी लाया ले जाया जा सकता है, स्मार्ट ग्लास जो अंधे लोगों के लिए उपयोगी है, जिसमें यदि रास्ते में कोई गाड़ी आ रही है, तो उसका सिग्नल घंटी के माध्यम से पता चल जाता है। अभिभावकों ने की बच्चों की जमकर तारीफ
CG News: शाला के समस्त
विद्यार्थी और प्रदर्शनी में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों ने इस चलित मॉडल का निरीक्षण कर हर्ष व्यक्त किया। इस अवसर पर रेव्ह फादर जार्ज कवालम, रेव्ह फादर देवानंद बाघ ने विद्यार्थियों के द्वारा बनाए गए वैज्ञानिक गतिविधियों का अवलोकन कर उनके प्रयास की प्रशंसा की एवं भविष्य में आगे बढ़ाने की कामना करते हुए विज्ञान शिक्षिक विनय गुप्ता, अवनीश श्रीवास्तव, हारून मसीह, मिताली जैन, हुमैरा जबीन, रीमा निषाद और प्रदर्शनी में भाग लेने वाले समस्त विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया।