पटेवा पुलिस के मुताबिक कार क्रमांक सीजी 06 एचसी 8200 में 6 लोग ग्राम पीढ़ी से सरायपाली की तरफ जा रहे थे। दोपहर में एनएच-53 पर मुंगई माता मंदिर के पास खड़े ट्रक से कार टकरा गई। टक्कर इतनी जब्तदस्त थी कि कार सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में मुरारी चंद्राकर पिता जुड़ावन चंद्राकर (49) तुमगांव और हर्ष पिता हुलेश चंद्राकर(27) तुमगांव निवासी की मौत हो गई। कार में सवार चार लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पटेवा पुलिस पहुंची। बड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे मृतकों को बाहर निकाला गया।
चार में से दो घायलों को रायपुर रेफर किया गया। दो घायलों का उपचार तुमगांव अस्पताल में किया जा रहा है। क्षतिग्रस्त कार को क्रेन की सहायता से सड़क से हटाया गया। दूसरी घटना ढांक टोल प्लाजा के पास हुई। बाइक सवार भाई-बहन को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। इससे युवक की मौत हो गई और युवती घायल हो गई। पटेवा थाना प्रभारी ने बताया कि दो अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हुई है।
Accident: कवर्धा में मालवाहक पलटा, 30 घायलों को आनन-फानन में लाया गया अस्पताल, देखें VIDEO
CG Road Accident: मिल की दीवार से टकराई कार, महिला की मौत
बागबाहरा थाना अंतर्गत दो मार्च को बागबाहरा से तेंदूकोना मार्ग पर ग्राम कल्याणपुर में पत्थर कटिंग मिल की दीवार से कार टकरा गई। इस हादसे में पीछे बैठी महिला की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक दो मार्च को अपने रिश्तेदार खोलबाहरा साहू का अस्थि विसर्जन करने ग्राम अरण्ड से कार सीजी 06 एचए 9468 से राजिम गए थे।
राजिम से अस्थि विसर्जन कर वापस आते समय रात करीब 8 बजे कार चालक रामकुमार ध्रुव ने अपनी कार को तेजी और लापरवाही पूर्वक चलाते हुए कल्याणपुर पत्थर मिल के पास रोड किनारे झाड़ को ठोकर मारते हुए मिल की दीवार को टक्कर मार दी। इस घटना में कार के पीछे सीट पर बैठी रामहीन बाई साहू के सिर और गाल में गंभीर चोट आने से इलाज के लिए निजी वाहन से सरकारी अस्पताल बागबाहरा लाया गया। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग जांच में पाया चालक रामकुमार ध्रुव द्वारा लापरवाही बरती गई। पुलिस ने चालक पर मामला दर्ज कर लिया है।
नियमों का पालन नहीं
यातायात शाखा द्वारा लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके बाद भी लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। 2024 में दुर्घटना के कुल प्रकरणों में 280 लोगोें में से 164 व्यक्तियों की मौत बिना हेलमेट के बाइक चलाने के कारण हुई थी। बाइक सवार हैलमेट नहीं पहने थे। दो माह में 53 की मौत
2025 के दो माह में
सड़क दुर्घटनाओं में 53 लोगों की मौत हो चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार जनवरी माह में 60 दुर्घटनाओं में 39 मॄत और 85 घायल हुए हैं। फरवरी माह में 27 दुर्घटनाओं में 14 की मौत और 47 घायल हुए। लगातार सड़क हादसे में लोगों की जान जा रही है, लेकिन हादसों को रोकने के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। जिले में ब्लैक स्पॉट की संख्या भी घटकर दो ही रह गई है। 2024 में भी कुल 471 दुर्घटनाए हुई थी। इसमें 282 लोगों की मौत हुई। 311 लोग घायल हुए। हाइवे पर रफ्तार का कहर जारी है।