scriptLiquor Siezed in CG: 30 लीटर शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त किया शराब | Liquor Siezed in CG: Accused selling 30 liters liquor arrested | Patrika News
महासमुंद

Liquor Siezed in CG: 30 लीटर शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त किया शराब

Liquor Siezed in CG: महासमुंद जिले में कोमाखान पुलिस ने 30 लीटर ओडिशा निर्मित महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया।

महासमुंदMar 06, 2025 / 04:53 pm

Shradha Jaiswal

Liquor Siezed in CG: 30 लीटर शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त किया शराब
Liquor Siezed in CG: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में कोमाखान पुलिस ने 30 लीटर ओडिशा निर्मित महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक 5 मार्च को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम सिमगांव के तालाब के पास अवैध शराब बिक्री करते आरोपी राकेश पटेल पिता रामनाथ पटेल (25) निवासी ग्राम देवरी थाना कोमाखान को पकड़ा गया।
यह भी पढ़ें

CG News: बस्तर का ये खूबसूरत दृश्य हर कोई चाहता है कैमरे में कैद करना

Liquor Siezed in CG: 30 लीटर शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

आरोपी के कब्जे से एक बोरी में रखी हुई 150 पाउच हिरन छाप ओडिशा राज्य निर्मित शराब कुल 30 लीटर (कीमती लगभग 6000 रुपए) के साथ बिक्री रकम 140 रुपए भी जब्त की गई। आरोपी से शराब रखने एवं बिक्री करने के संबंध में वैध कागजात पेश करने नोटिस दिया गया। उसने अवैध रूप से शराब बिक्री करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से 30 लीटर शराब कीमती 6000 रुपए को जब्त कर उसके विरूध्द थाना कोमाखान में धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

Hindi News / Mahasamund / Liquor Siezed in CG: 30 लीटर शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त किया शराब

ट्रेंडिंग वीडियो