यह भी पढ़ें:
CG News: मजदूर के सीने पर गिरा लोहे का स्ट्रेक्चर, मौके पर मौत, आवजे को लेकर विवाद मंगलवार को प्रात: 10 बजे एक मजदूर सिदार सिंह बरिहा पिता ननकी बरिहा (60) लेंटर को घन से बलपूर्वक तोड़ रहा था। उसी दरमियान लेंटर के बड़े हिस्से के साथ वह भी जमीन के नीचे आ गिरा। मलबे के साथ वह दब गया।
मजदूर की चीख-पुकार सुनकर सभी मजदूर नीचे आकर मलबा को हटाकर उसकी जान बचाने का प्रयास किए। लेकिन, मलबे में दब जाने के कारण सिदार सिंह बरिहा की मौके पर मौत हो गई। बाद में घटना की जानकारी डायल 112 एवं सांकरा थाने को दी गई।
घटना की जानकारी मिलते ही सांकरा पुलिस घटना स्थल पहुंची। मलबे को हटाकर शव को बाहर निकाला गया। शव की शिनात के बाद पंचनामा कार्रवाई उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए चीर घर पिथौरा भेजा गया। फिलहाल सांकरा पुलिस मामले की विवेचना करने में जुटी हुई है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।