यह भी पढ़ें:
Love couple commits suicide: प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, दुपट्टे के एक ओर युवती तो दूसरी ओर युवक की लटकी थी लाश फिलहाल, बसना पुलिस मामले की विवेचना करने में जुटी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कमल दास पिता धर्मदास मानिकपुरी (19) ग्राम पर्रापाठ अपने अपाहिज पिता के तालाब किनारे अपने मकान में साथ रहता था। बस्ती से दूर होने के कारण रात में लोगों को उसकी चीख पुकार या किसी से विवाद होने की जानकारी नहीं मिल पाई।
सोमवार की सुबह कमल दास की खून से सनी बिस्तर में लाश मिली। उसके पिता धरम दास ने गांव के लोगों और उनके परिजनों को कमल दास की मौत की सूचना दी। सूचना मिलने पर
पुलिस पहुंची। अज्ञात आरोपी द्वारा हत्या किए जाने की प्रथम दृष्टया जानकारी होने पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
घटना के बाद गांव के लोगों ने संदेह व्यक्त किया है कि दोनों शराब सेवन के आदि थे। पिता-पुत्र में किसी बात को लेकर विवाद हुआ होगा। पिता पर ही पुत्र की हत्या करने का संदेह किया जा रहा है। पुलिस द्वारा उसके अपाहिज पिता धर्मदास को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, ताकि हत्या का खुलासा हो सके।
फिलहाल, मौत की वजह का पता लगाने के लिए बसना पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। बसना पुलिस द्वारा पंचनामा कार्रवाई के बाद कमल दास के शव को पोस्टमार्टम के लिए चीर घर बसना लाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।