14 बीघा में गेहूं की फसल बर्बाद
पुलिस के अनुसार गांव नगला दीपा के रहने वाले किसान शिव सिंह यादव ने करीब 14 बीघा में गेहूं की फसल की थी। फसल पक कर तैयार हो चुकी थी। शिव सिंह अच्छी पैदावार को लेकर काफी खुश थे। परिजन का कहना है कि शुक्रवार की सुबह शिव सिंह अपनी फसल देखने के लिए सुबह करीब पांच बजे खेत पर गए तो खेत में पानी भरा देख किसान को सदमा लगा और वह अचेत होकर खेत में ही गिर गए। पश्चिमी यूपी में 48 घंटे तक बारिश का अलर्ट
पश्चिम यूपी के जिलों में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। मथुरा में ओले भी गिरे। फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, अलीगढ़, फर्रुखाबाद, मेरठ, बरेली समेत कई जिलों में आंधी से बिजली के खंभे गिर गए। इससे आपूर्ति प्रभावित हुई । प्रदेश में अगले 48 घंटे तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार तक कई क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश हो सकती है। शनिवार को पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों के लगभग 40 जिलों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी और तेज हवा के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है।