बेटे के साथ घर लौट रही थी महिला
मामला 17 अप्रैल का है। महिला अपने बेटे के साथ मोहकमपुर बाल कटवाने गई थी। लौटते समय नहर पुल के पास उसका परिचित रामजी मिला। रामजी ने कहा कि वह उसके पति को देने के लिए 20 हजार रुपये लाया है, जो उसके पति ने कुछ दिन पहले उधार मांगे थे।
रोता रहा मासूम, लेकिन नहीं पसीजा दरिंदे का दिल
भरोसे में लेकर रामजी ने महिला और उसके बेटे को बाइक पर बैठा लिया। कुछ दूर चलने के बाद आरोपी उसे पुरानी पीएसी कोठी के पास ले गया। महिला ने जब रास्ता गलत होने की बात कही तो उसने तमंचा निकालकर तान दिया। इसके बाद बेटे के सामने ही महिला से दुष्कर्म किया। मासूम बेटा पास में खड़ा होकर रोता रहा, लेकिन दरिंदे ने उसकी एक नहीं सुनी।
धमकी की वजह से चुप रही महिला
वारदात के बाद वह किसी तरह अपने बेटे को लेकर घर पहुंची। कई बार पति को बताने की सोची, लेकिन आरोपी की धमकी की वजह से चुप रही। पीड़िता के मुताबिक, आरोपी ने धमकी दी कि अगर किसी को वारदात के बारे में बताया तो वह उसके बेटे और पति को मार डालेगा। इसी बीच महिला के चुप्पी का फायदा उठाकर आरोपी फिर से मिलने का दबाव बनाने लगा। इससे तंग आकर महिला ने पति को पूरा घटनाक्रम बताया। इस पर पति ने उसका साथ देते हुए पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।