scriptभाजपा नेता की गुंडागर्दी का वीडियो देखें, दुकान में घुसकर की मारपीट… | mp news bjp leader video viral entering in shop and beating owner | Patrika News
मंडला

भाजपा नेता की गुंडागर्दी का वीडियो देखें, दुकान में घुसकर की मारपीट…

mp news: भाजपा के जिला महामंत्री ने दुकान में घुसकर दुकानदार को पीटा..सीसीटीवी फुटेज में कैद मारपीट की घटना…।

मंडलाMay 17, 2025 / 04:36 pm

Shailendra Sharma

mandla
mp news: मध्यप्रदेश में इन दिनों भाजपा नेताओं के विवादित बयान सुर्खियों में हैं और इसी बीच अब एक भाजपा नेता की गुंडागर्दी का मामला भी सामने आया है। घटना मंडला जिले की है जहां भाजपा नेता ने एक दुकानदार के साथ दुकान में घुसकर मारपीट की है। भाजपा नेता की गुंडागर्दी की तस्वीरें दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं जिसमें वो एक युवक के साथ मिलकर दुकानदार को पीटते नजर आ रहा है।
देखें वीडियो-

भाजपा नेता की गुंडागर्दी

घटना मंडला जिले के बिछिया थाना क्षेत्र के घुटास गांव की है जहां भाजपा के जिला महामंत्री उमेश ठाकुर के खिलाफ एक दुकानदार ने मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। सबूत के तौर पर दुकानदार ने दुकान में लगे सीसीटीवी के फुटेज के भी सौंपे हैं जिनमें उमेश ठाकुर एक युवक के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि उमेश ठाकुर बनियान और बरमुडा पहनकर एक युवक के साथ दुकान में आते हैं और फिर दुकानदार के साथ दोनों मिलकर जमकर मारपीट करते हैं।
यह भी पढ़ें

भाजपा विधायक के साथ पत्नी का अश्लील फोटो बनाकर पति को भेजा और फिर….


कांग्रेस ने साधा निशाना

भाजपा जिला महामंत्री उमेश ठाकुर के द्वारा दुकानदार के साथ मारपीट की इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद अब कांग्रेस ने भी निशाना साधा है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश तिवारी का कहना है कि बीजेपी नेता सत्ता के नशे में चूर हो चुके हैं और वोट देने वाली जनता के साथ मारपीट पर तक उतारू हो गए हैं। कांग्रेस ने सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Hindi News / Mandla / भाजपा नेता की गुंडागर्दी का वीडियो देखें, दुकान में घुसकर की मारपीट…

ट्रेंडिंग वीडियो