scriptनर्मदा नदी में बाढ़ का खतरा बढ़ा, कई डैमों के गेट खुले | mp news risk of flooding in Narmada River has increased gates of several dams have been opened | Patrika News
मंडला

नर्मदा नदी में बाढ़ का खतरा बढ़ा, कई डैमों के गेट खुले

MP News: मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण नर्मदा नदी में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।

मंडलाJul 03, 2025 / 07:47 pm

Himanshu Singh

mp news

फोटो- पत्रिका

MP News: मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण डैमों का जलस्तर बढ़ रहा है। जिसके चलते अब नर्मदा नदी में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। बुधवार-गुरुवार की रात अंजनियां के पास मटियारी डैम के 6 गेट खोले गए हैं। सभी गेट से 75-75 सेंटीमीटर पानी निकाला गया। जिसका असर निचले क्षेत्र में देखने को मिला। ग्राम पंचायत के मेढ़ाताल के भवान ग्राम घरों में पानी पहुंच गया। लोग घर में कैद हो गए। बता दें कि, मटियारी नदी नर्मदा की सहायक नदी है।

सूचना मिलने के साथ ही बिछिया पुलिस लोगों की मदद के लिए पहुंचे। होमगार्ड और बिछिया पुलिस ने लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है। गुरुवार की शाम तक अंजनिया के आसपास कई क्षेत्र में नालों के ऊफान में रहने से अंजनियां से बम्हनी के बीच कुछनिया लाना और सुरपन नदी के ऊफान में रहने से दो पुल डूब गए। जिससे घंटो अवागमन बाधित रहा। अंजनियां रामनगर मार्ग में भी पुल डूबने से आवागमन बाधित रहा।
मांद से कांसखेड़ा होते हुए कान्हा नेशनल पार्क पहुंचने वाला मार्ग भी सुरपन नदी के आ जाने से पूरी तरह अवरुद्ध रहा। बिछिया से घुघरी मार्ग भी बंद रहा। बिछिया के चर्रा टोला में नाला पार करते समय एक युवक बह गया। जिसकी पहचान गणेश तेकाम के रूप में हुई है। शाम तक युवक तलाश जारी रही।



सतपुड़ा डैम के भी गेट खुले


सोमवार-मंगलवार को दिनभर छिंदवाड़ा और सारनी के पहाड़ी क्षेत्रों में तेज बारिश से सतपुड़ा डैम में जलस्तर तेजी से बढ़ गया। शाम को डैम के सात गेट दो-दो फीट तक खोले गए। तवा में प्रति सेकंड 11578 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। मंगलवार रात 11 बजे तक गेट खुले रहे। इसके बाद छह गेट बंद कर दिए गए। बुधवार को भी एक गेट खुला रहा।

Hindi News / Mandla / नर्मदा नदी में बाढ़ का खतरा बढ़ा, कई डैमों के गेट खुले

ट्रेंडिंग वीडियो