scriptMP के मंदसौर में भीषण आग, आसपास के गांवों में अलर्ट, जल जीवन मिशन के पाइप खाक, भारी नुकसान | Massive Fire in MP Mandsaure in Jal Jeevan Mission Pipes Alert in Villages | Patrika News
मंदसौर

MP के मंदसौर में भीषण आग, आसपास के गांवों में अलर्ट, जल जीवन मिशन के पाइप खाक, भारी नुकसान

Massive Fire in MP : मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में लगी आग, ग्राम शक्करखेड़ी के वेंसर प्राइवेट लिमिटेड के गोदाम में खुले में पड़े प्लास्टिक पाइप जलकर खाक, जल जीवन मिशन योजना के थे पाइप, भारी नुकसान की आशंका…

मंदसौरMar 28, 2025 / 11:26 am

Sanjana Kumar

Massive Fire in MP

Massive Fire in MP

Massive Fire in MP: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। यहां ग्राम शक्करखेड़ी के वेंसर प्राइवेट लिमिटेड के गोदाम में खुले में पड़े प्लास्टिक पाइप (Fire in Jal Jeevan Mission Pipes) में भीषण आग लग गई। घटना गुरुवार देर रात की है। इस दौरान आग बुझाने के प्रयास भी देर रात तक जारी रहे। भीषण आग की सूचना पर कलेक्टर अदिति गर्ग और पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

कैसे लगी आग, अब तक नहीं जानकारी

आग क्यों लगी अभी इसकी वजह सामने नहीं आ सकी है। मामले में इंस्पेक्टर प्रभात गौर का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि जल जीवन मिशन के तहत इस्तेमाल होने वाले पाइपों में आग लग गई है। आग बुझाने के प्रयास देर रात तक भी जारी थे, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका।

आस-पास के गांवों को दी सूचना

आग शाम को 6 बजे से 6-15 के बीच लगी। WRD पाइप में आग लगने के कारण आग तेजी से फैल गई। फायर एंबुलेंस को तैनात किया गया और अब आग लगभग पूरी तरह बुझ चुकी है। आग को फैलने से रोकने के लिए चारों ओर खाई खोदी गई है। कोई जनहानि नहीं हुई है। सुरक्षा के लिहाज से आस-पास के गांवों को सूचित कर दिया गया है।

Hindi News / Mandsaur / MP के मंदसौर में भीषण आग, आसपास के गांवों में अलर्ट, जल जीवन मिशन के पाइप खाक, भारी नुकसान

ट्रेंडिंग वीडियो