scriptऔरंगजेब की कब्र पर बुलडोजर चलाने वाले को मिलेंगे 21 लाख रुपये, मथुरा के बाबा ने की घोषणा | 21 lakh rupees will be given to the person who drives a bulldozer on Aurangzeb's grave, announced by a Baba from Mathura | Patrika News
मथुरा

औरंगजेब की कब्र पर बुलडोजर चलाने वाले को मिलेंगे 21 लाख रुपये, मथुरा के बाबा ने की घोषणा

औरंगजेब की कब्र को लेकर नया विवाद सामने आया है। मथुरा के एक बाबा ने हाल ही में कब्र तोड़ने वाले को 21 लाख रुपये देने की घोषणा की है। आइए आपको बताते हैं क्या है ये पूरा विवाद।

मथुराMar 17, 2025 / 03:03 pm

Prateek Pandey

Mathura News
मथुरा के दिनेश शर्मा एक हिंदूवादी नेता हैं जो श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मामले के प्रमुख वादी हैं। उन्होंने हाल ही में एक बड़ा बयान दिया है कि जल्द ही श्री कृष्ण जन्मभूमि की जमीन पर बनी मस्जिद के खिलाफ चल रहे कानूनी मामले में जीत हासिल होगी।

21 लाख रुपये का मिलेगा ईनाम: दिनेश शर्मा

महाराष्ट्र में औरंगजेब को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच, श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद के वादी दिनेश शर्मा ने औरंगजेब की कब्र को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति औरंगजेब की कब्र पर बुलडोजर चलाएगा, उसे 21 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें

पांच साल में 2150 करोड़ खर्च, 396 करोड़ चुकाया टैक्स और…, मंदिर ट्रस्ट की बैठक में पेश हुआ लेखा-जोखा

दिनेश शर्मा का कहना है कि औरंगजेब ने भारत में कई मंदिरों को नष्ट किया और हिंदू समाज की बहन-बेटियों पर अत्याचार किए। उन्होंने कहा, “अगर कोई व्यक्ति औरंगजेब की कब्र को तोड़ेगा, तो मैं स्वयं उसे इनाम दूंगा।” उन्होंने औरंगजेब को देशद्रोही बताते हुए कहा कि उसकी कब्र का भारत में कोई स्थान नहीं है और इसे तुरंत हटा दिया जाना चाहिए।  

पाकिस्तान में होनी चाहिए औरंगजेब की कब्र: दिनेश शर्मा

दिनेश शर्मा का कहना है कि औरंगजेब की कब्र भारत में नहीं, बल्कि पाकिस्तान या मक्का-मदीना में होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत जैसे देश में एक ऐसे व्यक्ति की कब्र का कोई महत्व नहीं है, जिसने हिंदुओं पर अत्याचार किए और कई मंदिरों को तोड़ा।  

विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने भी जताई थी आपत्ति

इससे पहले विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने भी औरंगजेब की कब्र को लेकर आपत्ति जताई थी। वीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा था कि भारत में औरंगजेब की कब्र और उसकी विचारधारा को पूरी तरह से समाप्त कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा, “औरंगजेब ने छत्रपति संभाजी महाराज को यातनाएं दीं और उनकी नृशंस हत्या कर दी। ऐसे व्यक्ति की कब्र भारत में नहीं रहनी चाहिए।”
यह भी पढ़ें

25 अन्य, 6 अनुसूचित और सामान्य वर्ग से 39, कई नए तो कई पुरानों को भी मौका

महाराष्ट्र में है औरंगजेब का मकबरा

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर (पूर्व में औरंगाबाद) में औरंगजेब का मकबरा स्थित है। समय-समय पर इस मकबरे को लेकर राजनीतिक दलों के बीच टकराव देखने को मिला है। हाल ही में, फिल्म छावा को लेकर भी यह मकबरा चर्चा में आ गया है। इतिहास के अनुसार, औरंगजेब की मृत्यु के बाद उसके शव को संभाजीनगर के खुल्ताबाद में दफना दिया गया था, और अब यह मकबरा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के संरक्षण में है।  

Hindi News / Mathura / औरंगजेब की कब्र पर बुलडोजर चलाने वाले को मिलेंगे 21 लाख रुपये, मथुरा के बाबा ने की घोषणा

ट्रेंडिंग वीडियो