होली से पहले ही श्रद्धालुओं ने डाला डेरा
दरअसल, ब्रज की भूमि पर पूरे साल ही श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है, लेकिन कुछ खास पर्व पर श्रद्धालुओं की संख्या काफी बढ़ोतरी हो जाती है। इन पर्वों में नववर्ष, होली, श्रावण, श्री कृष्ण जन्माष्टमी और दीपावली और होली शामिल है। इस साल भी होली से पहले श्रद्धालुओं ने मथुरा, वृंदावन, गोवर्धन, गोकुल, बरसाना में डेरा डाल दिया था। आपको बता दें कि 7 मार्च को बरसाना में लड्डू होली और अगले दिन यानी 8 मार्च को लठामार होली खेली गई। बीते साल के मुताबिक, इस साल ब्रज में भारी भीड़ देखी गई। इसके बाद, अगले दिन नंदगांव की होली को देखने के लिए भी भारी भीड़ रही, जबकि रंगभरनी एकादशी पर बांके बिहारी मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपने आराध्य के दर्शनों के लिए पहुंचे और दर्शन किए।
मथुरा के प्रमुख धार्मिक स्थल पर जुटी भीड़
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिला पर्यटन अधिकारी अहतराम अली ने बताया कि भीड़ को देखकर लगता है कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस साल लगभग 50 लाख से अधिक श्रद्धालु पर्यटकों ने ब्रज की होली मनाई है, जो पिछले वर्ष से कहीं अधिक है। वहीं, श्रीकृष्ण जन्मस्थान, द्वारिकाधीश मंदिर, वृंदावन का ठाकुर बांके बिहारी मंदिर, इस्कॉन मंदिर, प्रेम मंदिर, बरसाना का लड़ली मंदिर, नंदगांव का नंद भवन, बलदेव का दाऊजी मंदिर, गोकुल, रावल, गोवर्धन में भक्तों की काफी भीड़ रही।