मंदिर के अंदर बांटे जाएंगे लड्डू
लाडली जी मंदिर परिसर में शनिवार को थाना प्रभारी अरविंद निर्वाल और सेवायतों के बीच लड्डू होली को लेकर मंथन हुआ। दरअसल, हर साल लड्डू होली पर मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं पर लड्डू की बरसात होती थी, जिसकी वजह से हादसे भी हो चुके हैं। इसे देखते हुए थाना प्रभारी ने लड्डू होली पर मंदिर परिसर के बाहर लड्डू न लुटाने और मंदिर के अंदर ही लड्डू प्रसाद के रूप में बांटने को कहा। इस पर सभी सेवायतों ने अपनी सहमति दे दी कि मंदिर के बाहर लड्डू नहीं लुटाए जाएंगे। पिछली बार रेलिंग टूटी, दर्जनों श्रद्धालु हुए थे घायल
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, थाना प्रभारी ने कहा कि पिछली बार लड्डू होली पर मंदिर के बाहर सफेद छतरी पर लड्डू लुटाने के दौरान मंदिर की सीढ़ियों की रेलिंग टूट गई थी, जिससे दर्जनों श्रद्धालु घायल हो गए थे। निर्णय लिया गया कि लड्डू केवल मंदिर के अंदर समाज गायन के दौरान ही लुटाए जाएंगे। किसी श्रद्धालु को लड्डू नहीं लुटाने दिया जाएगा।