scriptमां ने ई-रिक्शा चलाकर पढ़ाया, लेकिन बेटी के एक फैसले ने सब कुछ खत्म कर दिया, अब नहीं रही 4 भाइयों की लाड़ली | The beloved sister of four brothers is no more, 12th exam marks became the reason for her death | Patrika News
मथुरा

मां ने ई-रिक्शा चलाकर पढ़ाया, लेकिन बेटी के एक फैसले ने सब कुछ खत्म कर दिया, अब नहीं रही 4 भाइयों की लाड़ली

Student Suicide: उत्तर प्रदेश के मथुरा में 12वीं की छात्रा ने जान दे दी। 12वीं में कम नंबर आने से छात्रा मायूस थी। इस कारण उसने जान देने जैसा खौफनाक कदम उठा लिया।

मथुराMay 03, 2025 / 09:53 am

Aman Pandey

Student Suicide, Mathura news, UP Board result, UP News

प्रतिकात्मक फोटो।

Student Suicide: मथुरा के गांव अरहेरा निवासी छात्रा की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। मृतक के परिजनों का कहना है कि इंटर में कम अंक आने के चलते उसने यह कदम उठाया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

संबंधित खबरें

इलाज के दौरान छात्रा की मौत

अरहेरा,जैंत गांव निवासी बलवीर की बेटी आरती (18) ने गुरुवार दोपहर को विषाक्त सेवन कर लिया था। परिजनों ने उसे उपचार को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव पोस्टमार्टम को भिजवा दिया। पुलिस ने बताया कि बिसरा सुरक्षित करा दिया गया है। इसे जांच को फोरेंसिक लैव भिजवाया जायेगा। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पढ़ने में ठीक थी आरती

पोस्टमार्टम गृह पर मृतका के भाई ने बताया कि चार भाईयों में आरती इकलौती बहन थी। पिता की करीब चार वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। वह पढ़ने में ठीक थी। पिछले साल फेल हो गयी थी। इस बार उसने बहुत मेहनत की और पास हो गयी थी। बताया कि उसकी अपेक्षा से कम अंक आने से वह परेशान थी। इसी बात को लेकर उसने विषाक्त सेवन कर लिया।
यह भी पढ़ें

वाराणसी में तमंचा सटाकर 1.50 लाख की लूट, घटना के बाद मचा हड़कंप…पुलिस ने माना संदिग्ध

मां ई-रिक्शा चलाकर पाल रही बच्चों को

पुलिस के अनुसार पति की मौत के बाद बच्चों की मां गीता ने मेहनत कर पालन पोषण करने की जिम्मेदारी उठाई। वह ई-रिक्शा चला कर परिवार पाल रही है और अपनी इकलौती बेटी को पढ़ा रही थी, ताकि वह कुछ बन सके। बेटी भी मेहनत से पढ़ रही थी लेकिन कम अंक आने पर उसने यह कदम उठा लिया। बताते हैं कि मृतका का भाई बैंगलुरू में पत्थर कटाई का काम कर मां का सहयोग कर रहा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Hindi News / Mathura / मां ने ई-रिक्शा चलाकर पढ़ाया, लेकिन बेटी के एक फैसले ने सब कुछ खत्म कर दिया, अब नहीं रही 4 भाइयों की लाड़ली

ट्रेंडिंग वीडियो