scriptजाकिर खान बने जगदीश, 200 साल बाद हुई घर वापसी, मुस्लिम परिवार के 8 सदस्य सनातन धर्म में लौटेजाकिर खान बने जगदीश,  | Zakir Khan became Jagdish, homecoming after 200 years, 8 members of Muslim family returned to Sanatan Dharma, Zakir Khan became Jagdish,Muslim family in matura embraces hinduism in vrindavan after 200 years | Patrika News
मथुरा

जाकिर खान बने जगदीश, 200 साल बाद हुई घर वापसी, मुस्लिम परिवार के 8 सदस्य सनातन धर्म में लौटेजाकिर खान बने जगदीश, 

वृंदावन में करीब 200 साल बाद एक मुस्लिम परिवार ने फिर से सनातन धर्म अपना लिया। इस परिवार के 8 सदस्यों ने हवन-पूजन और मंत्रोच्चारण के बीच घर वापसी की। यह कार्यक्रम हिंदू युवा वाहिनी ने आयोजित किया था।

मथुराMay 02, 2025 / 07:19 am

Krishna Rai

वृंदावन में करीब 200 साल बाद एक मुस्लिम परिवार ने फिर से सनातन धर्म अपना लिया। इस परिवार के 8 सदस्यों ने हवन-पूजन और मंत्रोच्चारण के बीच घर वापसी की। यह कार्यक्रम हिंदू युवा वाहिनी ने आयोजित किया था। परिवार का कहना है कि उनके पूर्वज पहले गुर्जर थे और मथुरा के शेरगढ़ क्षेत्र के अस्तौली गांव में रहते थे। लेकिन हालात के चलते करीब 200 साल पहले उन्होंने इस्लाम धर्म अपना लिया था। अब वे फिर से राधा-कृष्ण को अपना आराध्य मानकर उनकी सेवा करेंगे।

200 साल बाद हुई घर वापसी

इस परिवार के मुखिया, 50 वर्षीय जाकिर खान, मजदूरी करते हैं और काफी समय से सनातन धर्म में लौटने की इच्छा रखते थे। वे महावन क्षेत्र के डहरुआ गांव में रहते हैं। करीब 20 साल पहले जाकिर खान अपने परिवार के साथ डहरुआ गांव में आकर बस गए थे। वे लंबे समय से सनातन धर्म में लौटना चाहते थे और इस बारे में अपने जानने वालों से बात भी करते रहे। कई दिनों से उनकी घर वापसी की तैयारी चल रही थी।

जाकिर खान बने जगदीश 

गुरुवार को हिंदू युवा वाहिनी के सहयोग से वृंदावन के पुराना कालीदह क्षेत्र में स्थित श्रीजीवाटिका भागवत आश्रम में भागवत आचार्य संजय कृष्ण भैया के मार्गदर्शन में उनका घर वापसी संस्कार हुआ। इस मौके पर आचार्य भगवत प्रसाद तिवारी, रविकांत तिवारी और खेलनकृष्ण शास्त्री ने विधिविधान से हवन और पूजा कराई। ‘हर हर महादेव’ और ‘राधे-राधे’ के जयकारों के बीच परिवार के सभी सदस्यों का शुद्धिकरण किया गया।
धर्म परिवर्तन के दौरान परिवार के सभी लोगों को उनके मनपसंद हिंदू नाम भी दिए गए। 50 वर्षीय जाकिर खान अब ‘जगदीश’ बन गए हैं, उनकी पत्नी गुड्डी अब ‘गुड़िया’ कहलाएंगी, और उनके बेटे रणवीर को ‘रामेश्वर’ नाम दिया गया है।

Hindi News / Mathura / जाकिर खान बने जगदीश, 200 साल बाद हुई घर वापसी, मुस्लिम परिवार के 8 सदस्य सनातन धर्म में लौटेजाकिर खान बने जगदीश, 

ट्रेंडिंग वीडियो