आरोप है कि 22 मई को दोपहर लगभग 2:30 बजे, बिजली विभाग के अवर अभियंता जमुना प्रसाद पटेल अपने साथ पांच से छह अज्ञात लोगों को लेकर भरत प्रजापति के घर पहुंचे। वे घर के गेट के ऊपर से चढ़कर छत के रास्ते अंदर घुस आए और वृद्ध भरत प्रजापति के साथ अभद्रता करते हुए गाली-गलौज की।
पीड़ित एड. भरत प्रजापति का आरोप है कि जब उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि आप लोग बिना अनुमति घर में कैसे घुसे, तो जवाब में कहा गया कि लोड ज्यादा है, पचास हजार रुपये दो, नहीं तो बिजली चोरी में फंसा देंगे।
इस मामले में अधिवक्ता भरत प्रजापति की तहरीर पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उधर, बिजली विभाग के जाँच में गए जेई ओर से भी एक शिकायती पत्र पुलिस को सौंपा गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।