scriptMau News: बिजली विभाग की छापेमारी की कार्रवाई से अधिवक्ताओं में रोष, दोनों पक्षों पर एफआईआर | Advocates angry over raid by electricity department, FIR against both parties | Patrika News
मऊ

Mau News: बिजली विभाग की छापेमारी की कार्रवाई से अधिवक्ताओं में रोष, दोनों पक्षों पर एफआईआर

पीड़ित एड. भरत प्रजापति का आरोप है कि जब उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि आप लोग बिना अनुमति घर में कैसे घुसे, तो जवाब में कहा गया कि लोड ज्यादा है, पचास हजार रुपये दो, नहीं तो बिजली चोरी में फंसा देंगे।

मऊMay 23, 2025 / 02:36 pm

Abhishek Singh

मऊ जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में दर्जनों वकीलों ने बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया और जोरदार नारेबाजी की। पूरा मामला जिले के थाना सरायलखंसी क्षेत्र के सलाहाबाद गांव का है, जहां के निवासी भरत प्रजापति विद्युत उपभोक्ता हैं और उनके नाम पर घरेलू बिजली कनेक्शन है।

संबंधित खबरें

आरोप है कि 22 मई को दोपहर लगभग 2:30 बजे, बिजली विभाग के अवर अभियंता जमुना प्रसाद पटेल अपने साथ पांच से छह अज्ञात लोगों को लेकर भरत प्रजापति के घर पहुंचे। वे घर के गेट के ऊपर से चढ़कर छत के रास्ते अंदर घुस आए और वृद्ध भरत प्रजापति के साथ अभद्रता करते हुए गाली-गलौज की।
पीड़ित एड. भरत प्रजापति का आरोप है कि जब उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि आप लोग बिना अनुमति घर में कैसे घुसे, तो जवाब में कहा गया कि लोड ज्यादा है, पचास हजार रुपये दो, नहीं तो बिजली चोरी में फंसा देंगे।
इस मामले में अधिवक्ता भरत प्रजापति की तहरीर पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उधर, बिजली विभाग के जाँच में गए जेई ओर से भी एक शिकायती पत्र पुलिस को सौंपा गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Mau / Mau News: बिजली विभाग की छापेमारी की कार्रवाई से अधिवक्ताओं में रोष, दोनों पक्षों पर एफआईआर

ट्रेंडिंग वीडियो