प्राप्त जानकारी के अनुसार गोरखपुर जनपद के बांसगांव से गुरुवार की शाम मधुबन थाना के खीरी कोठा बारात गई थी। रातभर वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न कराने के बाद बराती वापस लौट रहे थे। उनमें से एक कार UP53EJ7691 मधुबन घोसी मार्ग होते हुए गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन की तरफ जा रही थी।
नींद आने से हुआ हादसा
सुबह करीब 6.30 बजे कार जामडीह गांव के पास पहुंची थी कि चालक को अचानक झपकी आ गई। इतने में कार पुलिया की रेलिंग से टकराई और खाई में पलट गई। कार सवार बांसगांव निवासी चंद्रमौली त्रिपाठी उर्फ दीपू (38) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।