scriptMau News: मातम में बदली शादी की खुशियां, खाई में गिरी कार, दूल्हे के भाई की मौत | Patrika News
मऊ

Mau News: मातम में बदली शादी की खुशियां, खाई में गिरी कार, दूल्हे के भाई की मौत

Road Accident in Mau: मऊ के घोसी कोतवाली क्षेत्र के जामडीह गांव के पास शुक्रवार की सुबह बरातियों की कार खाई में पलट गई। घटना में एक की मौत हो गई और कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मऊMay 23, 2025 / 02:01 pm

Abhishek Singh

शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं जब बारातियों से भरी कार मऊ जिले के घोसी कोतवाली के जाम डीह के पास खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में जहां दूल्हे के भाई की मौत हो गई वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोरखपुर जनपद के बांसगांव से गुरुवार की शाम मधुबन थाना के खीरी कोठा बारात गई थी। रातभर वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न कराने के बाद बराती वापस लौट रहे थे। उनमें से एक कार UP53EJ7691 मधुबन घोसी मार्ग होते हुए गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन की तरफ जा रही थी।

नींद आने से हुआ हादसा


सुबह करीब 6.30 बजे कार जामडीह गांव के पास पहुंची थी कि चालक को अचानक झपकी आ गई। इतने में कार पुलिया की रेलिंग से टकराई और खाई में पलट गई। कार सवार बांसगांव निवासी चंद्रमौली त्रिपाठी उर्फ दीपू (38) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
वहीं, बांसगांव थाना क्षेत्र के पांडेय तिघरा निवासी किशन पांडेय (30), संदीप प्रजापति (30), भीटी के तिवारी निवासी मदन तिवारी (18) और उनके भाई बिशु तिवारी (19) गंभीर रूप से घायल हो गए।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया। चारों की हालत गंभीर देख डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उधर पंचनामा बनाकर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। दूल्हे के भाई की मौत से चारों तरफ कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

Hindi News / Mau / Mau News: मातम में बदली शादी की खुशियां, खाई में गिरी कार, दूल्हे के भाई की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो