ज्ञापन सौंपने पहुंचे संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री अभय प्रताप सिंह ने बताया कि एक वीडियो सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुपों के माध्यम से तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें क्षत्रिय समाज की बेटियों और बहनों के खिलाफ अभद्र एवं अपमानजनक टिप्पणी की गई है। इस वीडियो को लेकर समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है। साथ ही इसमें आपत्ति करने वालों पर दबाव और धमकी दिया जा रहा है।
अभय प्रताप सिंह ने कहा, “वीडियो में कहा गया है, ‘मैं ब्राह्मण का लड़का था, वह ठाकुर की बेटी थी।’ यह किसी भी जाति, धर्म या समुदाय की बेटियों और बहनों के सम्मान पर सीधा प्रहार है। किसी को भी यह अधिकार नहीं कि वह सार्वजनिक रूप से ऐसी टिप्पणियां करे।”
उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले में पहले भी ज्ञापन दिया गया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अब एसपी इलमारन जी ने आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। इसके अलावा उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उक्त वीडियो बनाने वाला व्यक्ति लगातार अलग-अलग लोगों से फोन करवा रहा है, जिससे शिकायतकर्ता पत्र वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि “हम मानसिक रूप से प्रताड़ित हो चुके हैं। हमारी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है, यहां तक कि रेकी भी करवाई जा रही है। शिकायत के बावजूद वह व्यक्ति लगातार नए वीडियो बना रहा है और खुलेआम चुनौती दे रहा है।”
क्षत्रिय महासभा युवा ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि समाज में किसी भी वर्ग की बहनों और बेटियों के सम्मान से खिलवाड़ न हो।