scriptमऊ के बड़ागांव में ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने कैंप कार्यालय का किया उद्घाटन | Energy Minister A.K. Sharma inaugurated and established a camp office in Baragaon, Mau | Patrika News
मऊ

मऊ के बड़ागांव में ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने कैंप कार्यालय का किया उद्घाटन

काझा स्थित मंगलम बहुउद्देशीय भवन, बड़ागांव में ऊर्जा एवं नगरीय विकास मंत्री ए.के. शर्मा ने आज अपने कैंप कार्यालय का उद्घाटन किया।

मऊMay 05, 2025 / 09:45 pm

Abhishek Singh

मऊ जिले के काझा स्थित मंगलम बहुउद्देशीय भवन, बड़ागांव में ऊर्जा एवं नगरीय विकास मंत्री ए.के. शर्मा ने आज अपने कैंप कार्यालय का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर मंत्री ए.के. शर्मा ने बताया कि जनता की स्थानीय समस्याओं को सुनने और उनका मौके पर तुरंत समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इस आधुनिक कार्यालय की स्थापना की गई है। इस कार्यालय में जनसुनवाई की जाएगी और समस्याओं को ऑनलाइन रिकॉर्ड में दर्ज कर संबंधित विभाग को भेजा जाएगा। साथ ही, हर स्तर पर इन शिकायतों की निगरानी करते हुए उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

संबंधित खबरें

वहीं, बिजली की समस्या लेकर आए रघु रवि राम ने बताया कि उन्हें दस हजार रुपये का बिजली बिल आया है और वे कई दिनों से बिजली विभाग के चक्कर काट रहे थे। उन्होंने मंत्री जी के नए कार्यालय में अपनी समस्या रखी है और उम्मीद जताई कि अब जल्दी ही समाधान मिलेगा।
संतोष चौहान ने बताया कि पूर्वांचल सहित आसपास के जनपदों की जनता की ऊर्जा, नगरीय निकाय और अन्य विभागीय समस्याओं के समाधान के लिए यह केंद्र खोला गया है। इससे अब लोगों को लखनऊ जाकर मंत्री कार्यालय में अपनी बात नहीं रखनी पड़ेगी। यहां से ही उनकी समस्याओं का समाधान हो सकेगा, जिससे समय, मार्ग व्यय और अन्य खर्चों की बचत होगी।

Hindi News / Mau / मऊ के बड़ागांव में ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने कैंप कार्यालय का किया उद्घाटन

ट्रेंडिंग वीडियो