scriptघोसी सांसद राजीव राय ने अबू आजमी का किया बचाव, सरकार पर साधा निशाना | Ghosi MP Rajiv Rai defended Abu Azmi and targeted the government | Patrika News
मऊ

घोसी सांसद राजीव राय ने अबू आजमी का किया बचाव, सरकार पर साधा निशाना

पीले गमछे वाले को पुलिस द्वारा पीटे जाने के मामले पर सांसद राजीव राय ने सरकार पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि “आपने सुना होगा कि प्रभारी खुद कह रहा है कि मंत्री जी का फोन आया, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही।”

मऊMar 06, 2025 / 02:08 pm

Abhishek Singh

मऊ: जिले में दिशा की बैठक से पहले घोसी के सांसद राजीव राय ने अबू आजमी के बयान पर उनका बचाव करते हुए बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अबू आजमी ने जो भी कहा, वह पुराने बयानों को कोड करते हुए कहा था। उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए सवाल किया – “इसके पहले सरकारों के हाथ में दही जमी थी क्या?”

पीले गमछे वाले पर पुलिस की पिटाई पर भी बोले राजीव राय

पीले गमछे वाले को पुलिस द्वारा पीटे जाने के मामले पर सांसद राजीव राय ने सरकार पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि “आपने सुना होगा कि प्रभारी खुद कह रहा है कि मंत्री जी का फोन आया, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही।”

ट्वीट के बाद हुई कार्रवाई, फिर भी श्रेय ले रही सरकार!

राजीव राय ने आगे कहा कि जब उन्होंने इस मामले में ट्वीट कर बलिया पुलिस से कार्रवाई की मांग की, तब जाकर कार्रवाई हुई। लेकिन उन्होंने आरोप लगाया कि अब इसका भी श्रेय मंत्री जी लेना चाह रहे हैं।
सांसद के इन बयानों से साफ है कि उन्होंने सरकार पर सीधा हमला बोला और प्रशासनिक कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं।

Hindi News / Mau / घोसी सांसद राजीव राय ने अबू आजमी का किया बचाव, सरकार पर साधा निशाना

ट्रेंडिंग वीडियो